36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत मुक्ति मोरचा द्वारा परिचर्चा आयोजित

सिमराही. राघोपुर डाक बंगला परिसर स्थित विवाह भवन के सभागार में गुरुवार को भारत मुक्ति मोरचा के तत्वावधान में 31 वां राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी को लेकर एक दिवसीय जिला स्तरीय परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा का शुभारंभ भूपेंद्र नारायण मंडल विश्व विद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ रमेश प्रसाद यादव ने किया. मौके पर […]

सिमराही. राघोपुर डाक बंगला परिसर स्थित विवाह भवन के सभागार में गुरुवार को भारत मुक्ति मोरचा के तत्वावधान में 31 वां राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी को लेकर एक दिवसीय जिला स्तरीय परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा का शुभारंभ भूपेंद्र नारायण मंडल विश्व विद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ रमेश प्रसाद यादव ने किया. मौके पर डॉ यादव ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य विषय क्या लोक सभा चुनाव 2014 में आरक्षित सीट से जीत कर जाने वाले जनप्रतिनिधि हमारे समाज का वास्तविक प्रतिनिधित्व कर सकते हैं, पर चर्चा हुई. वहीं चुनाव में इवीएम के प्रयोग पर भी चर्चा हुई. मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी ने कहा कि परिचर्चा का विषय-वस्तु गंभीर है, जिस पर दलगत भाव से ऊपर उठ कर विचार करने की जरूरत है. परिचर्चा को राम विलास मेहता, बैद्यनाथ प्रसाद यादव, चंदर पासवान, देव नारायण यादव, रामचंद्र मेहता, श्याम किशोर विश्वास, जुवैर आलम, जवाहर प्रसाद ऋषिदेव, राजेंद्र महतो, सुरेश प्रसाद मेहता आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर डॉ अमन कुमार, मितन यादव आदि मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता वामन मेलाम ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें