छातापुर. नि:शक्त व नव विवाहिता का अपहरण कर बेच दिये जाने का मामला प्रकाश मंे आया है. छातापुर पंचायत स्थित महादलित बस्ती निवासी नव विवाहिता के पिता रामदेव राम ने घटना को लेकर रविवार को दो महिला सहित तीन लोगों पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 18 वर्षीया मोनी देवी (काल्पनिक नाम) दुर्गापूजा के दौरान मायके आयी थी, जो मुख्यालय से पूरब स्थित नहर के समीप घास काटने गयी थी, लेकिन लौट कर घर नहीं गयी. खोजबीन करने पर पता चला कि बस्ती के ही अमेरिका देवी पति नरेश साह, मुदरी देवी पिता स्व भथलू राम व टुनटुन साह के साथ नहर के समीप नव विवाहिता को बातचीत करते देखा गया था. मामले को लेकर पंचायत बुलायी गयी और पंचायत में मौजूद अमेरिका देवी ने उनकी पुत्री को लौटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन इतने दिन बाद भी न तो उनकी पुत्री को लौटाया गया और न ही अब तक उसका पता चल सका है. प्राथमिकी के अनुसार अपहृत नव विवाहिता की शादी एक वर्ष पूर्व जदिया थाना क्षेत्र के राजगांव निवासी छोटू राम से हुई थी. दर्ज प्राथमिकी में पिता ने दावा किया है कि आरोपियों ने उनकी पुत्री का अपहरण कर उसे अन्यत्र बेच दिया है. आवेदन के आलोक में कांड संख्या 277/14 दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
BREAKING NEWS
नव विवाहिता के अपहरण व बेचने का मामला दर्ज
छातापुर. नि:शक्त व नव विवाहिता का अपहरण कर बेच दिये जाने का मामला प्रकाश मंे आया है. छातापुर पंचायत स्थित महादलित बस्ती निवासी नव विवाहिता के पिता रामदेव राम ने घटना को लेकर रविवार को दो महिला सहित तीन लोगों पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 18 वर्षीया मोनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement