30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीजों को नहीं मिल रहा स्वास्थ्य सुविधा का लाभ

फोटो-9केप्सन- उपस्थित अस्पताल कर्मी एवं मरीजबसंतपुर. लंबे संघर्ष के बाद एलएन अस्पताल वीरपुर को अनुमंडलीय अस्पताल का दर्जा मिल गया. लेकिन मरीजों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था नहीं की गयी है. कर्मियों की कमी से जूझ रहे इस अस्पताल में आये दिन मरीज के परिजनों एवं कर्मियों के बीच तू-तू मैं-मैं होती रहती […]

फोटो-9केप्सन- उपस्थित अस्पताल कर्मी एवं मरीजबसंतपुर. लंबे संघर्ष के बाद एलएन अस्पताल वीरपुर को अनुमंडलीय अस्पताल का दर्जा मिल गया. लेकिन मरीजों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था नहीं की गयी है. कर्मियों की कमी से जूझ रहे इस अस्पताल में आये दिन मरीज के परिजनों एवं कर्मियों के बीच तू-तू मैं-मैं होती रहती है.जानकारी के अनुसार अनुमंडलीय अस्पताल बनाओ संघर्ष समिति के आंदोलन के बाद एलएन अस्पताल को अनुमंडलीय अस्पताल का दर्जा दिया जा चुका है. सिविल सर्जन द्वारा इस अस्पताल को दवा उपलब्ध कराने के अलावे तीन चिकित्सक एवं छह स्वास्थ्य कर्मियों को पदस्थापित किया गया. अस्पताल में तीन सौ से अधिक मरीज प्रतिदिन उपचार कराने पहुंचते हैं. लेकिन पर्याप्त कर्मी नहीं रहने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. दवा वितरण हेतु पिपरा पीएचसी के अजय कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया, जो योगदान देने के बाद से छुट्टी पर हैं. लिहाजा दवा वितरण कार्य भी प्रभावित हो रहा है. अनुमंडलीय अस्पताल बनाओ संघर्ष समिति के प्रकाश सिंह, रितेश कुमार झा आदि ने सिविल सर्जन से व्यवस्था में सुधार का अनुरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें