वीरपुर : सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने मकर संक्रांति के मौके पर अनुमंडल मुख्यालय स्थित हवाई अड्डा के मैदान में मिलन समारोह सह भोज का आयोजन किया. जानकारी देते हुए अध्यक्ष मोहन प्रसाद रस्तोगी ने बताया कि सर्वदलीय संघर्ष समिति बीते 10 वर्षों से रेल को लेकर आंदोलनरत रही है. अब जब क्षेत्रीय सांसद ने भीमनगर-प्रतापगंज-बथनाहा के सर्वे की बात कही है तो क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ समिति के लोगों में भी उत्साह है.
Advertisement
मकर संक्रांति पर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने मिलन समारोह सह भोज का किया आयोजन
वीरपुर : सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने मकर संक्रांति के मौके पर अनुमंडल मुख्यालय स्थित हवाई अड्डा के मैदान में मिलन समारोह सह भोज का आयोजन किया. जानकारी देते हुए अध्यक्ष मोहन प्रसाद रस्तोगी ने बताया कि सर्वदलीय संघर्ष समिति बीते 10 वर्षों से रेल को लेकर आंदोलनरत रही है. अब जब क्षेत्रीय सांसद […]
इसी कामयाबी पर एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया और मकर संक्रांति के मौके पर मिथिलांचल के पारंपरिक दही, चुड़ा, तिल, तिलकुट के साथ भोज का आयोजन किया गया. बताया कि रेल आंदोलन अभी समाप्त नहीं हुआ है.
मौके पर संयोजक प्रताप कुमार सिन्हा, रामेंद्र प्रसाद गुप्ता, श्रीलाल गोठिया, मौसम खेड़वार, उपेंद्र पासवान, जयकृष्ण गुरमैता, कामेश्वर सिंह, अर्जुन मंडल, किसुन भिंडवार, डॉ देवेंद्र यादव, तेज नारायण खेड़वार, गिरीश प्रसाद गुप्ता, किरण मेहता, सुल्ताना प्रवीण, अनिता सिन्हा, गोपीकृष्ण राय, सतीश सिंह गुड्डू, राजेश सिंह, गौतम भगत, सुजीत कुमार, अब्दुल अजीज, इकरामुल हक, मो अमजद, अब्दुल मोईद, अंसार नाइक, काशी गुप्ता, उमेश साह, गहेन्द्र नारायण सिंह, राज कुमार भुसकोलिया, विनोद मेहता, गिरिजा प्रसाद गुप्ता आदि लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement