36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद जीत के जश्न में डूबे विजयी उम्मीदवारों के समर्थक

सुपौल : सदर प्रखंड के 18 पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए सोमवार को कराये गये चुनाव के बाद मंगलवार को सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य प्रारंभ किया गया. गहन सुरक्षा जांच के बाद प्रत्याशी एवं उनके द्वारा नामित ऐजेंट को मतणगणना कक्ष […]

सुपौल : सदर प्रखंड के 18 पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए सोमवार को कराये गये चुनाव के बाद मंगलवार को सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य प्रारंभ किया गया. गहन सुरक्षा जांच के बाद प्रत्याशी एवं उनके द्वारा नामित ऐजेंट को मतणगणना कक्ष में प्रवेश दिलाया जा रहा था. प्रत्येक राउंड की गिनती के बाद ध्वनि विस्तार यंत्र से परिणाम की घोषणा की जा रही थी. परिणाम को सुनने के लिए मतगणना कक्ष के बाहर देर संध्या तक समर्थकों की भीड़ जुटी रही.

मतगणना स्थल के बाहर सुपौल उच्चतर माध्यिक विद्यालय मैदान पर अपने-अपने प्रत्याशी की जीत की गणना में समर्थक जुटे रहे. इसी बीच अनुमंडल पदाधिकारी मो कयूम अंसारी, सदर एसडीपीओ विद्यासागार सहित अन्य अधिकारी मतगणना कक्ष का जायजा लेते चुनाव कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते दिखे. जानकारी देते प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी राहुल राज ने बताया कि मतगणना कक्ष में मतों की गिनती के लिए 18 टेबल लगाये हैं.
जहां प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा मतों की गिनती की जा रही है. मतगणना कार्य को सफल बनाने के लिए 07 दंडाधिकारी के साथ 08 सेक्शन फाेर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है. कहा कि मतगणना कार्य को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए वीडियोग्राफी करायी जा रही है. मतगणना कार्य में सुविधाओं की दृष्टिकोण से हेल्प डेस्क की भी स्थापना की गई है.
मतगणना कार्य को सफल बनाने में सहायक निर्वाची पदाधिकारी आशुतोष कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अवधेश कुमार, बीपीआरओ संतोष कुमार, खुर्शीद अहमद, अब्दुल कलाम आजाद, विशोचन सदा, आनंद मोहन झा सहित अन्य कर्मी अपने डयूटी पर तैनात दिखे.
तीन पैक्स अध्यक्ष के विजयी उम्मीदवार के नामों की हुई घोषणा
तीन पैक्स के मतों की गिनती के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की गई. घोषित परिणाम के बाद विजयी उम्मीदवार के समर्थक जीत के जश्न में डूब गये. वहीं पराजित प्रत्याशी के समर्थक मायूस दिखे. पराजित उम्मीदवार के समर्थक चुनाव परिणाम की समीक्षा भी मौके पर कर रहे थे. गोठ बरूआरी पैक्स से मिले चुनाव परिणाम में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दिनेश कुमार यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनिल कुमार यादव को 139 मतों से पराजित किया.
वहीं प्रमोदानंद मिश्र को 393 एवं शत्रुघ्न कामत को 144 मत प्राप्त हुए. वहीं एकमा पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नंद किशोर यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिव शंकर वर्मा को 476 मतों से पराजित किया. राजकुमार झा को 98 मत प्राप्त हुए. वहीं अमहा पैक्स से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रविंद्र प्रसाद यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरविंद कुमार को 103 मतों से पराजित किया. समाचार प्रेषण तक मतगणना का कार्य जारी था.
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कुशेश्वर ने कमल को 265 मतों से किया पराजित
पिपरा/कटैया-निर्मली : प्रखंड क्षेत्र के 13 पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए कराये गये चुनाव के बाद मंगलवार की सुबह से सत्यदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में मतगणना प्रारंभ की गयी.
मतगणना के पहले चरण में 03 पैक्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों के परिणामों की घोषणा प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार ने की. घोषित परिणाम के अनुसार रतौली पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए जयनंदन यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सर्वेंद्र कुमार सिंह को 458 मतों से पराजित किया. जहां जयनंदन यादव को 1051 एवं सर्वेंद्र कुमार सिंह को 593 मत प्राप्त हुए.
पथरा उत्तर पैक्स के अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी अरुण प्रसाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जय कृष्ण साह को 379 मतों से पराजित किया. अरुण प्रसाद को 668 व जय कृष्ण साह को 299 मत प्राप्त हुआ. वहीं पथरा दक्षिण पैक्स के अध्यक्ष पद उम्मीदवार विद्यानंद प्रसाद आर्य ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी टून्नी देवी को 83 मतों से पराजित किया.
विद्यानंद को 561 एवं टून्नी देवी को 468 प्राप्त हुए. वही रामनगर पैक्स के अध्यक्ष पद उम्मीदवार कुशेश्वर यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कमल यादव को 265 मतों से पराजित किया.
कुशेश्वर यादव को 715 एवं कमल यादव को 450 मत मिले. वहीं तुलापट्टी पैक्स से सुमित्रा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अजीत कुमार को 308 मतों से पराजित किया. सुमित्रा देवी को 711 एवं अजीत कुमार को 403 मत प्राप्त हुए. निर्मली पैक्स से लाल बहादुर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनुज कुमार साह को 46 मतों से पराजित किया. श्री सिंह को 470 व श्री साह को 436 मत प्राप्त हुए. समाचार प्रेषण तक शेष बचे पैक्स के लिए मतगणना कार्य जारी था.
नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव के मैदान में बचे 15 उम्मीदवार
निर्मली. पैक्स चुनाव 2019 चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को पैक्स अध्यक्ष पद व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए किये गये नामांकन का संवीक्षा एवं नाम वापसी की प्रक्रिया ग्रामीण विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी रामविजय पंडित के देखरेख में किया गया.
जानकारी देते हुए आरओ श्री पंडित ने बताया कि 06 पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के लिए कुल 18 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. जिसमें कुनोली पंचायत से एक उम्मीदवार अभय प्रताप एवं कमलपुर पंचायत से एक उम्मीदवार रंभा देवी ने नाम वापसी कर लिया. जबकि मझारी पंचायत से अध्यक्ष पद पर बलराम यादव निर्विरोध रहे हैं. इस प्रकार अध्यक्ष पद पर कुल 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं.
इस दौरान अध्यक्ष पद पर कुनौली से 5 कमलपुर से 2, दिघिया से 3 बेला सिंगारमोती से 03, हरियाही से 02 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं. इसके लिए 17 दिसम्बर 2019 को चुनाव कराया जायेगा. वही प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के पद पर नाम वापसी व स्कूटनी के पश्चात 61 उम्मीदवार की उम्मीदवारी वैध पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें