28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे चरण के पैक्स चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, 23 पंचायतों में आज होगा मतदान

त्रिवेणीगंज : पैक्स चुनाव के दूसरे चरण के तहत प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को होने वाले मतदान को लेकर मंगलवार को मुख्यालय स्थित अनुपलाल यादव कॉलेज में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ममता कुमारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी रूपेश राय, शैलेश कुमार एवं अभय चौधरी की उपस्थिति में मतदान कर्मियों को मतपेटी व मतदान सामग्री के साथ […]

त्रिवेणीगंज : पैक्स चुनाव के दूसरे चरण के तहत प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को होने वाले मतदान को लेकर मंगलवार को मुख्यालय स्थित अनुपलाल यादव कॉलेज में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ममता कुमारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी रूपेश राय, शैलेश कुमार एवं अभय चौधरी की उपस्थिति में मतदान कर्मियों को मतपेटी व मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया.

इस बाबत सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रूपेश कुमार राय ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कुल 27 पंचायतों में से कुशहा एवं कोरियापट्टी पूरब पंचायत अध्यक्ष व प्रबंधक के द्वारा निर्वाचन शुल्क जमा नहीं करने के कारण उक्त दोनों पंचायतों में प्राधिकार द्वारा तत्काल चुनाव पर रोक लगायी गयी है. वहीं लतौना उत्तर पंचायत में पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंध कारिणी सदस्य पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया है.
वहीं पथरागौरधैय पंचायत में कोरम पूरा नहीं होने के कारण तत्काल चुनाव स्थगित किया गया है. शेष 23 पंचायतों में बुधवार को अध्यक्ष पद के लिये 70 एवं प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिये 71 प्रत्याशियों के लिये मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
सुबह 07 बजे से होगा मतदान : मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के 27 में से 23 पंचायतों में बनाये गये कुल 89 मतदान केंद्रों पर बुधवार को सुबह 07 बजे से अपराह्न 03 बजे तक मतदान होगा. जहां 55 हजार 686 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
11 पंचायतों के मतदान केंद्र अति संवेदनशील : सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायत औरलाहा, बघैली, बरहकुरवा, डपरखा, गुड़िया, कड़हरवा, मानगंज, पश्चिम, मिरजवा, थलहा गढ़िया उत्तर एवं थलहागढ़िया दक्षिण व हरिहरपट्टी मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है.
वहीं शेष 12 पंचायतों के मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. बताया कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिये 07 सेक्टर बनाये गये एवं 35 गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें