त्रिवेणीगंज : अनुमंडल न्यायालय में बुधवार को दो अधिवक्ताओं के बीच हुए विवाद के बाद दोनों अधिवक्ताओं ने थाना में आवेदन दिया है. अधिवक्ता ताराचंद मेहता द्वारा दिये गये आवेदन में कहा है कि 06 नवंबर को वकालतखाना आए. वकालतखाना में पूर्व से घात लगाये निष्कासित अधिवक्ता बड़ेड़वा निवासी अरविंद कुमार 05 अज्ञात व्यक्तियों के साथ उन पर हमला कर दिया और गाली-गलौज करते हुए बाइक से गिरा दिया तथा मारपीट करते हुए जेब से तीन हजार रुपये निकाल लिया.
Advertisement
वकालतखाना में आपस में भिड़े दो वकील, मामला पहुंचा थाना
त्रिवेणीगंज : अनुमंडल न्यायालय में बुधवार को दो अधिवक्ताओं के बीच हुए विवाद के बाद दोनों अधिवक्ताओं ने थाना में आवेदन दिया है. अधिवक्ता ताराचंद मेहता द्वारा दिये गये आवेदन में कहा है कि 06 नवंबर को वकालतखाना आए. वकालतखाना में पूर्व से घात लगाये निष्कासित अधिवक्ता बड़ेड़वा निवासी अरविंद कुमार 05 अज्ञात व्यक्तियों के […]
जबकि हाथ से मुवक्कील का फाइल व विभिन्न कागजात छीन लिया. इस बीच उपस्थित अन्य वकील व लोगों ने बीच-बचाव किया. भागते-भागते अधिवक्ता अरविंद कुमार ने हत्या की धमकी देते चला गया.
वहीं दूसरे पक्ष के वकील अरविंद कुमार ने भी थाना में आवेदन देकर बताया कि वे अनुमंडल न्यायालय आये तो अपना टेबुल नियत स्थान पर नहीं देखा. इस बीच वहां उपस्थित छातापुर थाना क्षेत्र के कैनजारा निवासी ताराचंद मेहता आये और उन्हें भद्दी-भद्दी गाली देते वकालतखाना से निकल जाने की बात कही.
साथ ही भद्दी-भद्दी गाली देते मारपीट करते वकालतखाना से बाहर कर दिया. वहीं उसका कॉलर पकड़ कर जेब से 45 सौ रुपये सहित अन्य कागजात निकाल लिया. बताया कि वकालत छोड़ा देने की व 05 हजार रुपये महीना नहीं देने पर जान से हाथ धोने की धमकी दी. इस बाबत थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement