सरायगढ़ : भपटियाही थाना पुलिस ने शनिवार की रात्रि करीब 12:00 बजे चोरी के बाइक के साथ दो लूटेरा को गिरफ्तार किया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर एक लूटेरा भागने में सफल रहा. जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि शनिवार की रात्रि करीब 12:00 बजे थाना क्षेत्र के पिपराखुर्द निवासी देव कुमार मेहता, उनके छोटे भाई प्रभु कुमार एवं ग्रामीण छोटे लाल मेहता सुपौल से अपने घर आ रहे थे. उक्त तीनों व्यक्ति बस से उतर कर अपने घर जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहे थे.
Advertisement
लूटपाट में रहा असफल बाइक के साथ दो धराये
सरायगढ़ : भपटियाही थाना पुलिस ने शनिवार की रात्रि करीब 12:00 बजे चोरी के बाइक के साथ दो लूटेरा को गिरफ्तार किया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर एक लूटेरा भागने में सफल रहा. जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि शनिवार की रात्रि करीब 12:00 बजे थाना क्षेत्र के पिपराखुर्द निवासी […]
वहां पहले से तीन व्यक्ति एक लाल रंग का हीरो होंडा बाइक बीआर 50 बी 2216 लगाकर बैठा हुआ था. जो उक्त व्यक्ति के साथ लूटपाट करने का प्रयास किया. लेकिन तीनों व्यक्ति समीप में ही बने थाना में जाकर शरण लिया. जहां उनलोगों ने थाना में मौजूद पुलिस कर्मी को आप बीती सुनाई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि थाना क्षेत्र के गढ़िया निवासी अजय कुमार मेहता अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा. बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी में भपटियाही बाजार निवासी मनोज पासवान तथा किसनपुर थाना क्षेत्र के बनैनियां निवासी अजय कुमार पासवान शामिल है.
उन्होंने बताया कि जब दोनों व्यक्ति से बाइक का कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया तो बाइक का कोई कागजात नहीं होने की बात कही. जिससे स्पष्ट होता है कि यह चोरी की बाइक है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों के विरुद्ध भपटियाही थाना कांड संख्या 104/19 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement