भीमनगर : भीमनगर ओपी क्षेत्र के वार्ड 10 स्थित नया बाजार में बीती देर रात एक चोर ने तीन दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की चोरी कर ली. चोरी के बाद स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी अनुसार भीमनगर स्थित वार्ड 10 में रविवार की देर रात दुकान का ताला तोड़कर दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
Advertisement
समस्तीपुर के युवक को चोरी के सामान के साथ लोगों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले
भीमनगर : भीमनगर ओपी क्षेत्र के वार्ड 10 स्थित नया बाजार में बीती देर रात एक चोर ने तीन दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की चोरी कर ली. चोरी के बाद स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी अनुसार भीमनगर स्थित वार्ड 10 में रविवार की देर रात दुकान का […]
चोरी की घटना में वार्ड 10 स्थित एक दवा दुकान से लेक्टोजेन, हॉलिक्स, प्रोटीनेक्स, समेत कई समान और पैसे पर चोर ने हाथ साफ किया. वहीं एक पान दुकान से खाने के सामान, साबुन व क्रीम एवं एक ज्वेलरी की दुकान का भी ताला तोड़ जेवरात की चोरी कर ली. अहले सुबह स्थानीय लोगों ने उक्त चोर को चोरी के सामान के साथ पकड़ कर रखा और इसकी सूचना दुकानदार व पुलिस को दी. सूचना मिलते ही दुकानदार और पुलिस दोनों ही घटना स्थल पर पहुंचे.
पुलिस ने चोर को अपने कब्जे में ले लिया. इस संबंध में पूछे जाने पर भीमनगर ओपी अध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौहान ने बताया कि स्थानीय लोगो के द्वारा चोर और चोरी के समान को दिया गया है. उक्त चोर की पहचान 19 वर्षीय नीलू सिंह के रूप में कई गई है. जो समस्तीपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के निवासी है. दुकानदार प्रदीप कुमार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने उक्त चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement