भीमनगर : एसएसबी 45वीं वाहिनी के कटैया सीमा चौकी के जवानों ने नाका के दौरान भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर के सीमा स्तम्भ संख्या 207/09 के समीप भारतीय प्रभाग मे 480 बोतल नेपाल निर्मित दिलवाले सोफी देशी शराब जब्त किया. उप कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल से शराब की एक खेप सीमा स्तम्भ संख्या 207/9 के पास से भारतीय क्षेत्र मे आने वाली है.
Advertisement
480 बोतल नेपाली शराब जब्त नदी में कूद कर तस्कर फरार
भीमनगर : एसएसबी 45वीं वाहिनी के कटैया सीमा चौकी के जवानों ने नाका के दौरान भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर के सीमा स्तम्भ संख्या 207/09 के समीप भारतीय प्रभाग मे 480 बोतल नेपाल निर्मित दिलवाले सोफी देशी शराब जब्त किया. उप कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल से शराब की एक खेप […]
सूचना मिलते ही सहायक उप निरीक्षक दुलाल चंद बर्मन के नेतृत्व में हवालदार अखिलेश कुमार तथा सिपाही राजेश कुमार के साथ सीमा स्तम्भ संख्या 207/09 के समीप कोशी नदी के किनारे नाका लगाया गया. रात्रि में करीब 01:50 बजे नाका पार्टी द्वारा देखा गया कि दो लोग नदी के पानी से कुछ बोरी खींचकर नेपाल से भारतीय प्रभाग मे ला रहे है.
नाका पार्टी जैसे ही उनको पकड़ने के लिये आगे बढ़ी. दोनों तस्कर समान छोड़कर पानी मे कूद गये.अंधेरा तथा नदी में तेज बहाव होने के कारण दोनों तस्कर भागने में सफल हुए. नाका पार्टी द्वारा चार बोरी में कुल 480 बोतल नेपाल निर्मित दिलवाले सोफ़ी ब्रांड के देशी शराब मौके से जब्त किया गया. जब्त की गई शराब की कुल कीमत 02 लाख 16 हजार रूपये बतायी गयी है. जब्त की गई शराब को एक्साइज़ विभाग सुपौल को सुपुर्द कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement