त्रिवेणीगंज : अपने भाभी को जीविका की परीक्षा दिलाने के लिए घर से पटना जा रहे किराये के स्कॉर्पियो से मंगलवार की रात्रि हायाघाट के समीप फोरलेन पर स्कॉर्पियो ट्रक की चपेट में आ गयी. स्कॉर्पियो पर सवार थाना क्षेत्र के जरैला वार्ड नंबर 07 निवासी मनोज साह के 19 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार की मौत इलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले जाने के क्रम में हो गयी.
Advertisement
नेशनल हाइवे पर ट्रक की चपेट में आयी स्कॉर्पियो, एक की मौत, दो लोग जख्मी
त्रिवेणीगंज : अपने भाभी को जीविका की परीक्षा दिलाने के लिए घर से पटना जा रहे किराये के स्कॉर्पियो से मंगलवार की रात्रि हायाघाट के समीप फोरलेन पर स्कॉर्पियो ट्रक की चपेट में आ गयी. स्कॉर्पियो पर सवार थाना क्षेत्र के जरैला वार्ड नंबर 07 निवासी मनोज साह के 19 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार की […]
घटना में स्कॉर्पियो चालक थाना क्षेत्र के लालपट्टी गांव निवासी शंकर कुमार व अनिल की भाभी सविता देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उनका उपचार मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में किया जा रहा है. घटना मंगलवार की रात्रि करीब 01 बजे की है.
बताया की अनिल अपने बड़े भाई जयकृष्ण की पत्नी सविता देवी को बुधवार को पटना में होने वाले जीविका की परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने भाभी व एक वर्षीय भतीजा प्रिंस को स्कॅार्पियो से लेकर मंगलवार की रात्रि 09 बजे खाना खाकर घर से निकला था. बताया की मृतक अनिल का सबसे बड़ा भाई निर्मल कुमार साह सपरिवार दिल्ली में रह रहें हैं. घटना की सूचना पाकर वो लोग भी घर आ रहें है.
जबकी अनिल का एक भाई जयकृष्ण साह कपड़े की दुकान करता है. अनील कुमार कुमियाही हाट में किराना का दुकान करता था. बताया गया की इस घटना में गाड़ी में सवार अनिल का 01 वर्षीय भतीजा प्रिंस सुरक्षित है. इधर घटना की सूचना पाकर मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. पिता मनोज साह पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
दिव्यांग पिता घर के दरवाजे पर बेसुध फफक कर रो रहें हैं. उनकी आंखों से आंसू की अविरल धारा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहां उपस्थित लोग ढ़ांढ़स बंधाने का प्रयास कर रहें हैं. पास में ही कुछ लोग अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहें है. घर में रोने-बिलखने से माहौल गमगीन बना है. घर के बरामदे में मृतक की 58 वर्षीय मां खटरी देवी बेसुध लेटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement