सुपौल : वन विभाग एवं नवोदय एलुमनी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जिला उपभोक्ता फोरम के परिसर में पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम के चैयरमैन सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शुक्ला ने वन विभाग के पौधारोपण कार्यक्रम में नवोदय एलुमनी एसोसिएशन के सहयोग की सराहना करते हुए पौधारोपण कार्यक्रम को और गति देने की बात कही.
Advertisement
सुपौल : ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए पौधरोपण ही एकमात्र समाधान
सुपौल : वन विभाग एवं नवोदय एलुमनी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जिला उपभोक्ता फोरम के परिसर में पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम के चैयरमैन सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शुक्ला ने वन विभाग के पौधारोपण कार्यक्रम में नवोदय एलुमनी एसोसिएशन के सहयोग की सराहना करते […]
उन्होंने फलदार वृक्षों को भी अधिकाधिक स्थानों पर लगाने का आह्वान किया. ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें. श्री शुक्ला ने ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए पौधारोपण को एकमात्र समाधान बताया. वहीं रेंजर अर्जुन प्रसाद गुप्ता ने वन विभाग के योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए अधिवक्ताओं एवं अन्य लोगों से पौधारोपण में सहयोग की अपील की.
नवोदय एलुमनी एसोसिएशन के प्रदेश उपसचिव सह अधिवक्ता शशांक राज ने प्रत्येक विशेष मौके पर पौधारोपण करने की अपील की. इस मौके पर फोरम के सदस्य सत्यनारायण प्रसाद, रुद्र प्रताप लाल, डॉ पूनम ठाकुर, संतोष कुमार श्रीवास्तव सभी अधिवक्ता, कर्मी कफील अहमद, कमलेश कुमार, मनीष कुमार,मणिकांत कामत आदि उपस्थित थे.
प्रोत्साहन राशि को ले लाभुक कार्यालय का लगा रहे हैं चक्कर
किसनपुर. स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में शौचालय निर्माण व ओडीएफ घोषित होने के बाद भी प्रखंड क्षेत्र के करीब तीन सौ लाभुकों को शौचालय प्रोत्साहन राशि नहीं मिला है. वहीं दूसरी ओर छह हजार से अधिक लाभार्थी का जिओ टेग भी नहीं हो पाया है. लाभार्थी प्रोत्साहन राशि के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. जिसमें अधिकांश महादलित परिवार शामिल है. इस बाबत जिला कॉर्डिनेटर सुभाष कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement