बलुआ बाजार : थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत के वार्ड नंबर 07 में सोमवार की देर रात चोरों ने दो अलग-अलग घरों का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात सहित अन्य सामान चोरी कर ली है.चोरों ने विशनपुर शिवराम पंचायत वार्ड नंबर 07 निवासी प्रेम लाल मंडल व शिवनाथ झा के घर को अपना निशाना बनाया है.
Advertisement
विशुनपुर शिवराम में दो घरों से लाखों की चोरी
बलुआ बाजार : थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत के वार्ड नंबर 07 में सोमवार की देर रात चोरों ने दो अलग-अलग घरों का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात सहित अन्य सामान चोरी कर ली है.चोरों ने विशनपुर शिवराम पंचायत वार्ड नंबर 07 निवासी प्रेम लाल मंडल व शिवनाथ झा के घर को अपना निशाना […]
गृहस्वामी श्री मंडल ने बताया कि रात को वे लोग सपरिवार खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सो गये थे. चोरों ने बाहर से कुंडी लॉक कर समान वाले घरों के दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर वीआइपी में रखे कई कीमती जेवरात की चोरी कर ली. चोरों ने चांदी के बारह भरी दो पायल, चांदी की ब्रासलेट, बिछिया, एक सोने की अंगूठी, दो भरी चांदी की चैन की चोरी कर ली.
चोरों ने घर में रखे बाइक ले जाने की कोशिश की लेकिन लेकिन लॉक रहने के कारण सफलता नहीं मिली. बलुआ थाने में लिखित आवेदन देकर चोरी की शिकायत दर्ज करायी है.थाना क्षेत्र में तीन दिनों के अंदर चोरी की यह दूसरी वारदात है. विशनपुर शिवराम वार्ड नंबर 07 निवासी शंभुनाथ झा के बंद घर का ताला तोड़कर से जेवरात, नगदी की चोरी कर ली.श्री झा ने थाने में लिखित आवेदन देकर चोरी की शिकायत दर्ज करवायी है.
शंभुनाथ झा सुपौल सदर अस्पताल में नौकरी करते हैं. वे परिवार व बच्चों के साथ बराबर सुपौल में ही रहते हैं. उनके दो भाई घर पर रहते हैं. जिस समय घर में चोरी हुई थी उस समय वे सुपौल में ही थे. चोरों ने सोने की नथिया एक, सितफूल एक, अंगुठी दो, मंगलसूत्र एक, चेन एक कुल वजन 32 ग्राम, चांदी के जेवर में पायल दो जोड़ी, कमरबंद एक, बाजू दो, 21 चांदी का सिक्का, नगदी 1157 रूपया सहित बर्तन व कपड़े की चोरी की है.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की. ग्रामीणों का कहना था कि रात में गश्ती नहीं होने के कारण गांव में चोरी की घटना बढ़ती जा रही है. पुलिस चोरी की उद्भेदन करने में असफल साबित हो रही है. इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि पीड़ित की ओर से चोरी की घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ हैं. मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement