भीमनगर : भारत-नेपाल सीमा पर शराब कारोबारी के घर भीमनगर ओपी पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ स्कार्पियो व कारोबारी महेंद्र रोहिता को गिरफ्तार किया है.
Advertisement
12 सौ बोतल नेपाली शराब जब्त, कारोबारी गिरफ्तार
भीमनगर : भारत-नेपाल सीमा पर शराब कारोबारी के घर भीमनगर ओपी पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ स्कार्पियो व कारोबारी महेंद्र रोहिता को गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर भीमनगर ओपी प्रभारी अमित कुमार, वीरपुर थाना के सब इंस्पेक्टर […]
जानकारी अनुसार सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर भीमनगर ओपी प्रभारी अमित कुमार, वीरपुर थाना के सब इंस्पेक्टर अवधेश यादव एवं भीमनगर एसएसबी बीओपी के इंस्पेक्टर बिपुल कुमार गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से भीमनगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 लालपुर यादव टोले में कारोबारी महेंद्र रोहिता के घर में छापेमारी की.
जहां एक स्कार्पियो में रखे 08 बोरिया में बंद नेपाली देशी दिलवाले सोफी 300 एमएल के 12 सौ बोतल शराब बरामद किया. साथ ही शराब माफिया महेंद्र रोहित को गिरफ्तार किया गया. श्री रोहिता नेपाली शराब के कारोबार में संलिप्त रहने के कारण पूर्व में भी जेल जा चुके हैं.
इस संबंध में वीरपुर एएसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि भीमनगर ओपी पुलिस और एसएसबी के द्वारा संयुक्त छापेमारी कर भीमनगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 यादव टोला में गुप्त सूचना के आधार पर महेंद्र रोहिता के घर से एक स्कार्पियो संख्या बीआर 01 पीए-9741 नंबर पर 08 बोरियों में रखी 300 एमएल की 12 सौ बोतल नेपाली दिलवाले सोफी शराब के साथ शराब कारोबारी को गिफ्तार किया है. जिसके विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. श्री कौशल ने बताया कि महेंद्र रोहिता और उसके दोनों पुत्र भी पूर्व में शराब कारोबार में जेल जा चुके हैं.
बताया कि शराब कारोबार के नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल है, उन सभी का नाम सामने आते ही सभी को गिरफ्तार कर उनपर पर भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी. छापेमारी अभियान में भीमनगर ओपी प्रभारी अमित कुमार, वीरपुर सब इंस्पेक्टर अवधेश यादव, भीमनगर एसएसबी बीओपी के इंस्पेक्टर बिपुल कुमार सिंह, हवलदार संजय कुमार सिंह, जवान पिंटू कुमार, कुसनाथ सिंह, रबिन्द्र कुमार, दिनेश चन्द्र मिश्रा आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement