22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में मरीजों को मिलने लगा ठंडा पानी

अशोक, सुपौल : कोसी कछार पर बसे सुपौल जिले में शहर से लेकर गांव व तटबंध के भीतर बसे लाखों की आबादी को शुद्ध पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है. जल के अकूत भंडार के बावजूद जिले के लाखों लोग प्रदूषित पानी पीने को विवश हैं. सरकार के विकसित बिहार के सात निश्चय में […]

अशोक, सुपौल : कोसी कछार पर बसे सुपौल जिले में शहर से लेकर गांव व तटबंध के भीतर बसे लाखों की आबादी को शुद्ध पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है. जल के अकूत भंडार के बावजूद जिले के लाखों लोग प्रदूषित पानी पीने को विवश हैं. सरकार के विकसित बिहार के सात निश्चय में हर घर नल का जल निश्चय अंतर्गत सभी वार्डों में मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना का क्रियान्वयन ढकोसला साबित हो रहा है.

नतीजा है कि इलाके के लोग फ्लोराइड, आर्सेनिक एवं आयरन युक्त पानी पीकर जल जनित रोग से ग्रसित हो रहे हैं. आधुनिकता के इस दौर में एक बड़ी आबादी आज भी हैंडपंप के सहारे अपनी प्यास बुझा रही है. शुद्ध पेयजल मामले में यही हालात रहे तो वह दिन दूर नहीं जब इलाके के लाखों लोग जल जनित बीमारियों से ग्रसित हो जायेंगे.
हर घर नल का जल से वंचित हैं लोग
सात निश्चय योजना के तहत सरकार ने दावा किया था कि सूबे के उन इलाकों में जहां पानी में फ्लोराइड, आर्सेंनिक एवं आयरन की मात्रा अधिक है. वहां योजना के तहत पाइप लाइन के द्वारा लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा. दावा किया गया था कि प्रत्येक व्यक्ति को 70 लीटर शुद्ध पानी प्रतिदिन पहुंचाया जायेगा.
इसके लिए जिले के उन इलाकों को चिह्नित किया गया था, जहां के लोग प्रदूषित पानी पीने को विवश हैं. लेकिन हालात यह है कि ग्रामीण क्षेत्र की बात तो दूर, शहरी क्षेत्र के किसी वार्ड में भी अब तक योजना के तहत लोगों को एक बूंद पानी भी नसीब नहीं हुआ है.
नप क्षेत्र में धीमी है काम की रफ्तार प्रदूषित पानी पीने को विवश हैं लोग
सुपौल नगर परिषद क्षेत्र कुल 28 वार्डों में बंटा है. जहां सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल के लिए पाइप लाइन का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. वहीं कुछ वार्डों में पाइप लाइन द्वारा पानी भी पहुंचाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जहां पानी पहुंचाया जा रहा है. वहां की जांच भी प्रक्रियाधीन है.
नगर परिषद कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार योजना के तहत औसतन इस कार्य में प्रत्येक वार्ड के लिए 47 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. योजना के क्रियान्वयन के लिये नगर परिषद प्रशासन एवं बिहार राज्य जल पर्षद जुटी है.
वार्ड संख्या 01 से 10, 13 से 15 एवं 26 से 28 में बीआरजेपी द्वारा कार्य किया जा रहा है. वहीं शेष वार्ड में कार्य की जिम्मवारी नगर प्रशासन ने स्वयं ले रखी है. बताया गया कि सभी वार्डों में बोरिंग कार्य कर लिया गया है. जबकि शुद्ध पेयजल के लिए लोगों के घर तक पहुंचाने वाले पाइप को सड़क पर ही छोड़ दिया गया है.
प्रदूषित पानी से होते हैं विभिन्न रोग : डॉ शांतिभूषण
शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ शांतिभूषण ने बताया कि प्रदूषित पानी पीने से विभिन्न प्रकार के जल जनित रोग होते हैं. बताया कि फ्लोराइड युक्त पानी पीने से पैदा होने वाला फ्लोरोसिस रोग शरीर को काफी नुकसान पहुंचाता है.
इस बीमारी का शिकार होने वाले मरीजों में खून की कमी, बार-बार पेशाब आना, अधिक प्यास लगना, मांसपेशियों का कमजोर होना, दांतों पर पीले-भूरे धब्बे पड़ना, गर्दन एवं कंधे के जोड़ों में दर्द होना, घुटने में दर्द कि शिकायत पायी जाती है.
भूख कम लगना, जी मिचलाना, पेट दर्द और गैस बनना, कब्जियत या दस्त होना भी फ्लोरोसिस के लक्षण हैं. वहीं आर्सेनिक युक्त पानी का उपयोग करने से त्वचा, फेफड़े आदि का कैंसर होने का खतरा रहता है.
हथेली एवं तलवे की चमड़ी का मोटा होना और उस पर गांठ पड़ना, कमजोरी एवं सांस लेने में परेशानी महसूस करना, शरीर की त्वचा पर सफेद-काले धब्बे निकलना आदि आर्सेनिकोसिस रोग के लक्षण होते हैं. आयरनयुक्त पानी का सेवन करने से पाचन तंत्र कमजोर हो जाता है. जिस कारण लोग कई बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं.
जुलाई तक 12 वार्डों में मिलेगा शुद्ध पेयजल
नगर परिषद द्वारा 12 वार्डों में कार्य संचालित किया जा रहा है. जहां बोरिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. वहीं चार वार्ड में पानी का सप्लाई भी शुरू कर दिया गया है. जो अभी टेस्टिंग पीरियड में है. जुलाई 2019 तक 12 वार्डों में लोगों को शुद्ध पेयजल पहुंचा दिया जायेगा. 16 वार्डों में बीआरजेपी के द्वारा कार्य संचालित किया जा रहा है. जहां पहले फेज का कार्य पूरा कर लिया गया है. दूसरे एवं तीसरे फेज का कार्य प्रगति पर है.
भवेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, सुपौल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें