किशनपुर : प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय थरबिट्टा में नियोजित सहायक शिक्षिका पिंकी झा द्वारा बिना सूचना के लगातार चार वर्षों तक अनुपस्थिति एवं गायब रहने के पश्चात प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई नहीं करने व पुनः योगदान लेने का मामला गरमाने लगा है.
Advertisement
बिना सूचना के चार वर्षों तक अनुपस्थित शिक्षिका के पुन: योगदान का गरमाया मामला
किशनपुर : प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय थरबिट्टा में नियोजित सहायक शिक्षिका पिंकी झा द्वारा बिना सूचना के लगातार चार वर्षों तक अनुपस्थिति एवं गायब रहने के पश्चात प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई नहीं करने व पुनः योगदान लेने का मामला गरमाने लगा है. मामले की गंभीरता के मद्देनजर शिकायतकर्ता जय प्रकाश कुमार के आवेदन के […]
मामले की गंभीरता के मद्देनजर शिकायतकर्ता जय प्रकाश कुमार के आवेदन के आलोक में निदेशक प्राथमिक शिक्षा अरविंद कुमार वर्मा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कार्रवाई करने का आदेश दिया. लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्रवाई नहीं कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया.
कार्रवाई नहीं होते देख पुनः विभागीय निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को वांछित प्रतिवेदन नहीं देने का जिम्मेदार ठहराया है. निदेशक को दिये आवेदन में श्री कुमार ने इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पूर्व विद्यालय प्रधान जयप्रकाश ठाकुर द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति पंजी को गायब कर उसमें छेड़छाड़ करने की आशंका व्यक्त की है.
वहीं दूसरी ओर सभापति आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति बिहार सह पिपरा विधायक यदुवंश कुमार यादव ने इस मामले से संबंधित दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर मामले पर पर्दा डालने का आरोप लगाया है. विधायक ने इस मामले को अगले विधानसभा सत्र में उठाने की बात भी कही है.
कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में पूछने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि निदेशक के आदेश के आलोक में प्रखंड स्तरीय शिक्षक नियोजन इकाई को आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया गया है. वहीं प्रखंड स्तरीय नियोजन इकाई के सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जांच हेतु दिया गया है. जांचोपरांत जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच प्रतिवेदन भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement