सुपौल : स्थानीय गांधी मैदान में बुधवार को एनडीए प्रत्याशी दिलेश्वर कामत के पक्ष में सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव सहित दर्जनों एनडीए नेताओं ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम नीतीश ने अप्रत्यक्ष रूप से राजद सुप्रीमो पर जमकर निशाना साधा.
Advertisement
सबका विकास ही मूल उद्देश्य : नीतीश
सुपौल : स्थानीय गांधी मैदान में बुधवार को एनडीए प्रत्याशी दिलेश्वर कामत के पक्ष में सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव सहित दर्जनों एनडीए नेताओं ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम नीतीश ने अप्रत्यक्ष रूप से राजद सुप्रीमो पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने […]
उन्होंने कहा कि कुछ लोग सत्ता में आकर माल कमाने की सोच रहे हैं. लालू प्रसाद का बिना नाम लिये कहा कि सत्ता में रहकर माल कमाने के जुर्म में जेल में बंद है और आरोप लगाते हैं कि उन्हें फंसाया गया. सवालिया लहजे में कहा कि कोई उन्हें फंसा सकता है क्या?
कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी जमानत याचिका खारिज कर दिया है. इसके बावजूद उनके द्वारा कहा जा रहा है कि उन्हें फंसाया गया है. जदयू प्रत्याशी के पक्ष में एक जुट होकर मतदान करने की अपील करते कहा कि कहा कि वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार सबके कल्याण के लिए काम कर रही है. कहा वह अपने 13 वर्ष के कार्यकाल में नारी सशक्तिकरण की दिशा में कई कार्य किये हैं.
एनडीए जिला संयोजक नागेंद्र नारायण ठाकुर की अध्यक्षता एवं संचालन में आयोजित चुनावी सभा को विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव, नीरज कुमार सिंह बबलू, पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, जदयू जिलाध्यक्ष रामविलास कामत, भाजपा जिलाध्यक्ष राम कुमार राय, लोजपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव, दलित सेना जिलाध्यक्ष विजय पासवान ने भी संबोधित किया. मौके पर अमर चौधरी, जदयू जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश यादव, संतोष प्रधान, जगदीश यादव, लालेश्वर विश्वास, खुर्शीद आलम, सुमनचंद, गिरीशचंद्र ठाकुर, प्रकाश झा, रितु रागिनी, रंजू झा सहित सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.
गरीब परिवार को अनुदानित दर पर दिया जा रहा अनाज
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा जनता से अपील करते कहा कि सुपौल से दिलेश्वर कामैत को जीत दिलाकर दिल्ली भेंजे और केंद्र में एक बार फिर मोदी की सरकार बनायें.
कहा कि वर्तमान सरकार विकास की लड़ाई लड़ रही है. कहा कि कोसी क्षेत्र में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. उन्होंने कहा देश में 81 करोड़ गरीब परिवार को अनुदानित दर पर अनाज मुहैया कराया जा रहा है. इसके साथ ही अनुदानित दर पर बिजली व मुफ्त चिकित्सा, पीएम आवास सहित कई प्रकार की सुविधाएं सरकार द्वारा दी जा रही है.
पीएम मोदी व नीतीश पर कोई दाग नहीं : सुशील मोदी
उप मुख्यमंत्री श्री मोदी ने कहा कि पिछले 05 वर्ष में पीएम नरेंद्र मोदी एवं 13 वर्ष के कार्यकाल में सीएम नीतीश कुमार पर एक दाग नहीं लगा है. फिर भी विरोधी हताशा में अर्मायादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं.
कहा कि जनता को निर्णय करना है कि देश में 18 घंटे तक काम करने वाला पीएम चाहिए या आराम करने वाला पीएम. कहा सूबे के हर घर में बिजली पहुंच चुकी है. अब हर किसान के खेतों में बिजली पहुंचाया जा रहा है. किसानों को मात्र 75 पैसे प्रति यूनिट के दर से बिजली देने का निर्णय लिया गया है. जिससे किसान बिजली के माध्यम से खेती कर अपने आमदनी को दोगुनी कर सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement