28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुमलेबाजों के झांसे में नहीं आयेगी जनता : रंजीत रंजन

किसनपुर : कांग्रेस सांसद सह महागठबंधन उम्‍मीदवार रंजीत रंजन ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसभाएं की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि देश और संविधान बचाने की लड़ाई में एक बार फिर से सुपौल की जनता आरएसएस और भाजपा को सबक‍ सिखाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में […]

किसनपुर : कांग्रेस सांसद सह महागठबंधन उम्‍मीदवार रंजीत रंजन ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसभाएं की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि देश और संविधान बचाने की लड़ाई में एक बार फिर से सुपौल की जनता आरएसएस और भाजपा को सबक‍ सिखाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कहा गया था कि मोदी लहर है, उसमें भी सुपौल की जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया था.

श्रीमती रंजन ने अपनी सभाओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला और उनपर मुजफ्फरपुर शेल्‍टर होम के आरोपित को बचाने का आरोप लगाया. उन्होंने पूछा कि जो सरकार महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म के आरोपित को बचाने में लगी है. उनके नेता को सुपौल की जनता कैसे स्‍वीकार करेगी.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश में 10 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी. लेकिन किसी को रोजगार नहीं मिला. उल्टे नोटबंदी से 08 से 09 करोड़ युवाओं की नौकरी चली गई. अब वे चौकीदार की नौकरी भी छीन रहे हैं. पिछली बार जनता ने उनके जुमले पर भरोसा किया था, लेकिन इस बार देश की जनता उन्हें पूरी इज्‍जत के साथ दिल्‍ली से गुजरात भेजने का काम करेगी.
कांग्रेस उम्मीदवार का कार्यक्रम प्रखंड के तुलापट्टी, सुखासन, मधुरा, सिंगिआवन, फुलवरिया, अंदौली, मलाढ़, अभुआर, किसनपुर, रतनपुर, चौहट्टा, सिसौनी, राजपुर आदि स्थानों पर आयोजित किया गया. इस अवसर पर मो सगीर आलम, अफरोज आलम, गंगा प्रसाद यादव, बिजली सिंह यादव, बलराम प्रसाद आजाद, मुखिया बुधनी देवी, अंजू मिश्रा, आशुतोष चौधरी, मुकेश यादव, दिनेश प्रसाद यादव, सुभाष पंडित, अमरनाथ दास समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें