27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

116 बोतल शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 03 में मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार के नेतृत्व में विजय कुमार साह उर्फ सबलु के आवासीय परिसर में छापेमारी की गयी. इस दौरान 116 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि छापेमारी के क्रम में विजय […]

त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 03 में मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार के नेतृत्व में विजय कुमार साह उर्फ सबलु के आवासीय परिसर में छापेमारी की गयी. इस दौरान 116 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी.

थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि छापेमारी के क्रम में विजय कुमार साह के घर के छत पर बोरे में रखे रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब 375 एमएल का 32 बोतल एवं 180 एमएमल का 84 बोतल शराब बरामदगी की गयी. बताया कि मौके से ही कारोबारी विजय कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी पूर्व में भी दो बार जेल जा चुका है. छापेमारी दल में पुअनि ब्रजेश कुमार चौहा सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.
नाश्ते की दुकान से चार बोतल शराब बरामद, दुकानदार गिरफ्तार
त्रिवेणीगंज. पुलिस ने मंगलवार को मुख्यालय क्षेत्र के चिलौनी पुल के समीप जदिया-त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग के किनारे संचालित एक चाय-नास्ते की दुकान से छापेमारी कर मिठाई के डिब्बे में रखा चार बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. मौके पर ही कारोबारी नरपतगंज थाना क्षेत्र के बेलसंडी निवासी मनोज साह को गिरफ्तार कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें