सुपौल : सुपौल से कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय पहुंच कर अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया. वहीं दूसरे आम जनता पार्टी राष्ट्रीय से पिपरा निवासी संजीत कुमार चौधरी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.
Advertisement
रंजीत रंजन समेत तीन ने भरा नामांकन पत्र
सुपौल : सुपौल से कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय पहुंच कर अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया. वहीं दूसरे आम जनता पार्टी राष्ट्रीय से पिपरा निवासी संजीत कुमार चौधरी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जबकि तीसरे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में बायसी, करजाईन बाजार निवासी विनोद कुमार साह ने अपना नामांकन […]
जबकि तीसरे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में बायसी, करजाईन बाजार निवासी विनोद कुमार साह ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया. श्रीमती रंजन ने जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दो सेटों में नामांकन भरा.
जिसमें उनके प्रस्थापक के रूप में सबीहा प्रवीन एवं दिनेश प्रसाद ठाकुर शामिल थे. महागठबंधन के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने नामांकन करने के बाद बाहर आने पर समाहरणालय द्वार के समीप श्रीमती रंजन का जोरदार स्वागत कर माला पहनाया एवं समर्थन में नारे भी लगाये.मौके पर बड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे. प्रशासन द्वारा मौके पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था.
समाहरणालय द्वार पर दंडाधिकारी अमरेंद्र यादव के साथ ही एसडीएम कयुम अंसारी, एसडीपीओ विद्यासागर समेत अन्य पदाधिकारी एवं सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे. नामांकन के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बल की तैनाती भी की गयी थी.
सभा में पूर्व विधायक विजय कुमार गुप्ता व प्रमोद कुमार सिंह, रालोसपा जिलाध्यक्ष धर्मपाल कुमार, हम जिलाध्यक्ष चंदन ऋषिदेव, भीआईपी पार्टी के अध्यक्ष राजेश्वर मुखिया, राजद के प्रो विजय कुमार यादव, जितेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, अरविंद यादव, विजय कुमार यादव, विद्या देवी, मिन्नत रहमानी, सहरसा कांग्रेस अध्यक्ष विद्यानंद मिश्र, मधेपुरा अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह यादव, सुभाष प्रसाद सिंह, जितेंद्र झा, गौरीशंकर ठाकुर, नरेश कुमार मिश्र, शिवशंकर ठाकुर, लक्ष्मण झा नन्हे, गुंजन देवी, अनोखा देवी, सगीर आलम, महेश पांडेय, सूर्य नारायण यादव, मो उसमान, जयबोध झा, सरफराज आलम, मनोज कुमार, जगदीश विश्वास, शंभु सिंह, ललन यादव, अबुल कैश आदि मौजूद थे.
चुनावी नहीं बल्कि दिल और विश्वास का है रिश्ता : रंजीत रंजन
प्रत्याशी रंजीत रंजन ने जनसभा को संबोधित करते सबसे पहले जनता को अटूट प्यार और स्नेह देने के लिये धन्यवाद दिया. रंजीत ने कहा कि क्षेत्र के लोगों से उनका रिश्ता चुनावी नहीं बल्कि दिल और विश्वास का है. वे खुर्दा की बहू हैं. लेकिन उन्होंने बेटी की तरह रहने की ठानी है और इसे निभाने की भी भरपूर कोशिश की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement