सुपौल : राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के घोषणा के उपरांत देश स्तर पर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में आज भी खुले आम आदर्श संहिता उल्लंघन का खेल जारी है. समय-समय पर प्रशासन को जानकारी मिलने पर भी केवल जांच कर कार्रवाई करने की बात तो कही जाती है.
Advertisement
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में गंभीर नहीं दिख रहा प्रशासन, कई दिनों से लगा है राजनीतिक दल का झंडा व दीवार लेखन
सुपौल : राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के घोषणा के उपरांत देश स्तर पर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में आज भी खुले आम आदर्श संहिता उल्लंघन का खेल जारी है. समय-समय पर प्रशासन को जानकारी मिलने पर भी केवल जांच कर कार्रवाई करने की बात तो […]
लेकिन सरजमीं पर कार्रवाई के नाम पर केवल खाना पूर्ति की जा रही है. इसका ताजा उदाहरण है पिछले दिनों नगर परिषद क्षेत्र स्थित सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान के दीवार पर बहुजन मुक्ति पार्टी द्वारा दीवाल पर लेखनी के माध्यम से इवीएम हटाओ-देश बचाओ नारा मौजूद है.
इसी प्रकार किसनपुर रोड के बिजली पोल पर तीर छाप सहित झंडा लगा हुआ है. जिसको लेकर मंगलवार 26 मार्च को प्रभात खबर आदर्श आचार संहिता का खुलेआम किया जा रहा उल्लंघन शीर्षक से समाचार भी प्रकाशित किया.
जिसके बावजूद प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. पुनः गुरूवार को जब आदर्श आचार संहिता कोषांग के पदाधिकारी सुजीत कुमार ठाकुर का ध्यान दिलाया गया तो उन्होंने मात्र एक मामले की जांच करने तथा एक मामला को देख कर कार्रवाई करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement