सुपौल : सदर प्रखंड के गढ़बरूआरी पंचायत में वर्षों पूर्व सात निश्चय योजना के तहत भवन का निर्माण किया गया. वहां मोटर और लोहे की पाइप के साथ नल भी लगाया गया. ठेकेदार ने एक बार पानी भी चालू कर दिया. लेकिन ठेकेदार के वापस जाने के बाद से अब तक यह नल-जल योजना ठप पड़ा है.
Advertisement
स्थापना के बाद से ठप पड़ी है नल-जल योजना, शीघ्र प्रारंभ करने की मांग
सुपौल : सदर प्रखंड के गढ़बरूआरी पंचायत में वर्षों पूर्व सात निश्चय योजना के तहत भवन का निर्माण किया गया. वहां मोटर और लोहे की पाइप के साथ नल भी लगाया गया. ठेकेदार ने एक बार पानी भी चालू कर दिया. लेकिन ठेकेदार के वापस जाने के बाद से अब तक यह नल-जल योजना ठप […]
युवा इंटक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रदेश संगठन प्रभारी लक्ष्मण कुमार झा ने उक्त बातों की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी से उचित कार्रवाई की मांग की है. श्री झा ने कहा कि सदर प्रखंड के एक पंचायत में जब इस योजना का यह हाल है तो जिले के अन्य पंचायतों के हाल का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.
श्री झा ने डीएम को आवेदन देकर अपने स्तर से मामले की जांच करवाने एवं योजना को पुन: चालू करवाने की मांग की है. ताकि ग्रामीणों को इसका उचित लाभ मिल सके. आवेदन पर श्री झा के अलावा दर्जनों अन्य ग्रामीणों ने भी हस्ताक्षर किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement