Advertisement
15 लाख मतदाता डालेंगे वोट 23 मई को होगी मतगणना
सुपौल : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार सुपौल लोकसभा क्षेत्र में तृतीय चरण के तहत 23 अप्रैल को मतदान होगा. जिसके लिये 28 मार्च को अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. नामांकन की अंतिम तिथि 04 अप्रैल, संवीक्षा की तिथि 05 अप्रैल एवं अभ्यर्थियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 08 अप्रैल निर्धारित […]
सुपौल : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार सुपौल लोकसभा क्षेत्र में तृतीय चरण के तहत 23 अप्रैल को मतदान होगा. जिसके लिये 28 मार्च को अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. नामांकन की अंतिम तिथि 04 अप्रैल, संवीक्षा की तिथि 05 अप्रैल एवं अभ्यर्थियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 08 अप्रैल निर्धारित की गयी है. मतगणना का कार्य 23 मई को संपन्न किया जायेगा.
जबकि निर्वाचन की सारी प्रक्रिया 27 मई तक पूरी कर ली जायेगी. यह बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय वेश्म में मीडिया को संबोधित करते हुए कही. श्री कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिये प्रतिबद्ध है.
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिये सहायक निर्वाची पदाधिकारी की नियुक्ति कर दी गयी है. निर्मली, सुपौल, त्रिवेणीगंज में अनुमंडल पदाधिकारी, छातापुर में वीरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी, पिपरा में भूमि सुधार उप समाहर्ता सुपौल एवं सिंहेश्वर में भूमि सुधार उप समाहर्ता मधेपुरा सहायक निर्वाची पदाधिकारी होंगे.
सुपौल लोकसभा क्षेत्र में कुल छह विधानसभा क्षेत्र हैं. जिनमें सुपौल, निर्मली, पिपरा, त्रिवेणीगंज, छातापुर एवं मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. क्षेत्र में आचार संहिता के साथ ही धारा 144 लागू कर दी गयी है. जिसके तहत दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
1770 मतदान केंद्रों की होगी स्थापना
लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में कुल 1770 मतदान केंद्र स्थापित किये जायेंगे. जिसमें निर्मली विधानसभा क्षेत्र में 307, पिपरा में 287, सुपौल में 295, त्रिवेणीगंज में 273, छातापुर में 297 एवं सिंहेश्वर में 311 मतदान केंद्र हैं. सुपौल लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 81 हजार 907 है.
जिनमें निर्मली विधानसभा क्षेत्र में 02 लाख 83 हजार 169, पिपरा में 02 लाख 75 हजार 497, सुपौल में 02 लाख 75 हजार 751, त्रिवेणीगंज में 02 लाख 71 हजार 07 एवं छातापुर विधानसभा क्षेत्र में 02 लाख 85 हजार 349 है. सुपौल जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 13 लाख 90 हजार 773 है. जिसमें 07 लाख 23 हजार 754 पुरुष, 06 लाख 66 हजार 998 महिला एवं 21 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं.
130 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति : जिलाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के सफल संचालन हेतु कुल 130 सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. जिसमें निर्मली में 32, पिपरा में 25, सुपौल में 26, त्रिवेणीगंज में 20 एवं छातापुर में 27 सेक्टर पदाधिकारी होंगे. इसके अलावा 01 वीडियो लेखा दल, 06 सहायक व्यय प्रेक्षक, 06 व्यय अनुश्रवण कोषांग, 16 उड़नदस्ता टीम, 19 स्टैटिक सर्विलांस टीम, 12 विडियो सर्विलांस, 05 वीडियो अवलोकन एवं 01 मद्य उद्भेदन कोषांग का गठन किया गया है. इसके अलावा 24 प्रमुख कोषांगों का गठन किया गया है. मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिये विशेष सुविधा उपलब्ध रहेगी.
चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई : एसपी
मीडिया को संबोधित करते पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है.
राजनीतिक दलों की बैठक में उन्हें प्रचार सामग्री व दिवाल लेखन आदि हटाने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर पार्टी के जिलाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने बताया कि पार्टी का चिह्न वाहन पर लगाने पर भी कार्रवाई होगी. इसके लिये एसएसटी व एफएसटी टीम ने काम शुरू कर दिया है. एसपी ने बताया कि चुनाव में धन बल के साथ शराब के उपयोग की भी अंदेशा है.
लिहाजा पुलिस द्वारा शराब के कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. बताया कि बॉर्डर सीलिंग के तहत सीमावर्ती क्षेत्र में सड़कों पर बैरियर एवं सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. बताया कि पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
20 जनवरी से अब तक 600 वारंटों का निष्पादन किया गया है. पिछले माह से अब तक 07 आर्म्स एवं 06 कारतूस बरामद किया गया है. बताया कि चुनाव को लेकर असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है. प्रशासन द्वारा गुंडा पंजी भी तैयार किया जा रहा है. जिसकी सूची शहर में भी लगायी जायेगी. बताया कि चुनाव के मद्देनजर गंभीर किश्म के कुछ अपराधियों को अन्य जेलों में ट्रांसफर किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement