23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी नदी के रास्ते लायी जा रही 1409 बोतल शराब बरामद

सुपौल : एसएसबी ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर कोसी नदी के रास्ते नेपाल से लाए जा रहे शराब की बड़ी खेप जब्त की है. भपटियाही थाना क्षेत्र के कोसी पूर्वी तटबंध के स्पर संख्या 23.95 किलोमीटर पर सिमरी घाट के समीप कोसी नदी में एसएसबी नरपतपट्टी बीओपी के उप निरीक्षक कमांडेंट अमृत […]

सुपौल : एसएसबी ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर कोसी नदी के रास्ते नेपाल से लाए जा रहे शराब की बड़ी खेप जब्त की है. भपटियाही थाना क्षेत्र के कोसी पूर्वी तटबंध के स्पर संख्या 23.95 किलोमीटर पर सिमरी घाट के समीप कोसी नदी में एसएसबी नरपतपट्टी बीओपी के उप निरीक्षक कमांडेंट अमृत प्रधान ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ठेला सहित 1409 बोतल नेपाली दिलवाले शराब की बोतलें बरामद की.
जानकारी देते हुए उप निरीक्षक श्री प्रधान ने बताया कि एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि कोसी नदी के रास्ते नेपाल से नाव पर शराब की खेप लाई जा रही है. उसी दौरान एसएसबी द्वारा पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की गई. नाव सहित शराब को जब्त किया गया.
जब्ती के दौरान जांच करने पर उसमें प्लास्टिक के बोरे में शराब की बोतलें पाई गई और वहां पर एक ठेला भी बरामद किया गया. बताया कि शराब कारोबारी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.
जब्त नाव, शराब और ठेला को भपटियाही थाना को सुपुर्द कर दिया गया. भपटियाही थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि एसएसबी के उप निरीक्षक अमृत प्रधान के द्वारा लिखित आवेदन देकर 1409 बोतल, एक नाव व ठेला को हैंड ओवर किया गया.
उन्होंने बताया कि शराब कारोबार में लिप्त अज्ञात कारोबारी के विरुद्ध थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है तथा छानबीन प्रारंभ कर दी गई है. मालूम हो कि नेपाल से कोसी नदी में नाव के माध्यम से शराब की तस्करी शराब कारोबारियों के द्वारा की जा रही है. इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
शराब के नशे में कर रहा था हंगामा, गिरफ्तार
निर्मली. निर्मली पुलिस ने नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में कार्रवाई करते हुए शराब पीकर हो-हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार शराबी की पहचान नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी भोगी राउत के रूप में हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें