36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथी का उत्पात जारी, चपेट में आया एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी

सुपौल : नेपाल प्रभाग से भटक कर आयी जंगली हाथी ने गुरुवार को भपटियाही थाना क्षेत्र के लौकहा पंचायत के वैसा गांव में शाहपुर पृथ्वी पट्टी वार्ड नंबर 03 के मो दाऊद के 14 वर्षीय पुत्र मो अलाउद्दीन को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र […]

सुपौल : नेपाल प्रभाग से भटक कर आयी जंगली हाथी ने गुरुवार को भपटियाही थाना क्षेत्र के लौकहा पंचायत के वैसा गांव में शाहपुर पृथ्वी पट्टी वार्ड नंबर 03 के मो दाऊद के 14 वर्षीय पुत्र मो अलाउद्दीन को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

जख्मी को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भर्ती में भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर नईमुउद्दीन ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. जानकारी अनुसार मो अलाउद्दीन वैसा गांव आये हुए थे.
इसी दौरान जंगली हाथी के चपेट में आ जाने से उनका पैर टूट गया. मालूम हो कि गुरुवार को दिन भर अलग-अलग क्षेत्रों भटकते हुए सरायगढ़, भपटियाही, कल्याणपुर, वैसा, लौकहा सहित अन्य गांव में जाकर जमकर उत्पात मचाया. जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. प्रखंड क्षेत्र में हाथी के उत्पात मचाने की सूचना गांव में आग की तरफ फैल गयी.
हजारों की संख्या में महिला पुरुष व बच्चे जंगली हाथी को देखने के लिए एनएच 57 सड़क मार्ग, कोशी पूर्वी तटबंध, सुरक्षा गाईड बांध पर लोगों का तांता लगा रहा. वहीं कुछ लोग घरों में भी दुबके रहे.
वहीं जिला प्रशासन की ओर से एसडीओ कयूम अंसारी, एसडीपीओ विद्यासागर, प्रमुख विजय कुमार यादव, बीडीओ अरविंद कुमार, सीओ संजय कुमार, भपटियाही थाना अध्यक्ष प्रभाकर भारती, किशनपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार, राघोपुर थाना अध्यक्ष नागेंद्र कुमार, वन विभाग के डीएफओ ,रेंजर, फॉरेस्टर सहित पटना चिड़ियाघर के कर्मी ने पुलिस बल के साथ आम लोगों को हाथी से बचने की सुरक्षित स्थान पर जाने को निर्देश दे रहे थे.
ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं हो सके. विगत 03 दिन से भारतीय प्रभाग में घुसे नेपाली जंगली हाथी ने प्रशासन व आम लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है.
इस जंगली हाथी के चपेट में आने से कई लोगों के जाने भी जा चुकी है तथा कई लोग अस्पताल में इलाजरत है. एसडीपीओ विद्यासागर ने बताया कि प्रशासन की ओर से यह कोशिश की जा रही है कि भटके हुए हाथी को पुनः नेपाल प्रभाग के जंगल में प्रवेश कराने की सतत प्रयास की जा रही है. प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें