वीरपुर : नेपाल के मृगवन जंगल से आये हाथी ने बुधवार की सुबह पूर्वी कोशी तटबंधीय इलाके में भारी उत्पात मचाया. हाथी ने किसानों के फसल को नष्ट किया. साथ ही शौच के लिये जा रही महिला को भी बुरी तरह जख्मी कर दिया. महिला को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल सिमराही पहुंचाया गया है.
Advertisement
नेपाल के मृगवन से भोजन की तलाश में भटक कर आया था हाथी
वीरपुर : नेपाल के मृगवन जंगल से आये हाथी ने बुधवार की सुबह पूर्वी कोशी तटबंधीय इलाके में भारी उत्पात मचाया. हाथी ने किसानों के फसल को नष्ट किया. साथ ही शौच के लिये जा रही महिला को भी बुरी तरह जख्मी कर दिया. महिला को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल सिमराही पहुंचाया गया है. […]
जानकारी अनुसार नेपाल के मृगवन से भोजन की तलाश में भटक कर एक हाथी पूर्वी कोशी तटबंध के 08 किलोमीटर के आसपास से मंगलवार की रात प्रवेश किया. बैजनाथपुर, पिपराही, ढांढा होते हुए हाथी करजाईन पंचायत के बसावनपट्टी वार्ड नंबर 01 में शौच के लिए अपनी बच्ची के साथ निकली 40 साल की महिला सुजीत कुमार चेल की पत्नी को बुरी तरह घायल कर दिया.
बताया जा रहा है कि उसके छाती की कई हड्डिया टूट गयी है. जिसे इलाज के लिये रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया गया. दिन का उजाला हो जाने के कारण लोगो के शोर शराबे को सुन हाथी इधर उधर भाग रहा था. लोग हाथी को भगाने के लिए टीन आदि पीट रहे थे. हाथी वहां से हरिराहा, बरदह होते हुए रामनगर के पास कर ग्रामीण इलाके में इधर से उधर भागती रही.
वन विभाग की टीम भी रेंजर सुरेश गुप्ता, फोरेस्टर केके झा, उपेंद्र मेहता आदि के नेतृत्व में उसके पीछे लगी रही. ताकि हाथी को किसी प्रकार से फिर से नेपाल के जंगलों की ओर खदेड़ा जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement