Advertisement
पंचायत कृषि कार्यालय का हुआ शुभारंभ
सुपौल : सदर प्रखंड अंतर्गत वीणा गांव में स्थापित पंचायत कृषि कार्यालय का मंगलवार को विधिवत शुभारंभ किया गया. ग्रामीण बद्री नाथ चौधरी के मकान में खुले कार्यालय का उद्घाटन गांव के वरिष्ठ नागरिक एवं वयोवृद्ध किसान शीलानाथ मिश्र ने फीता काट कर किया. श्री मिश्र ने विभागीय कर्मियों को कार्यालय के माध्यम से किसानों […]
सुपौल : सदर प्रखंड अंतर्गत वीणा गांव में स्थापित पंचायत कृषि कार्यालय का मंगलवार को विधिवत शुभारंभ किया गया. ग्रामीण बद्री नाथ चौधरी के मकान में खुले कार्यालय का उद्घाटन गांव के वरिष्ठ नागरिक एवं वयोवृद्ध किसान शीलानाथ मिश्र ने फीता काट कर किया. श्री मिश्र ने विभागीय कर्मियों को कार्यालय के माध्यम से किसानों को उचित जानकारी उपलब्ध करा कर लाभान्वित करने की बात कही.
मौके पर मौजूद कृषि समन्वयक विकास कुमार एवं किसान सलाहकार देवनाथ चौधरी ने बताया कि पंचायत कृषि कार्यालय खुलने से किसानों को स्थानीय स्तर पर सरकार द्वारा कृषि से संबंधित संचालित योजनाओं की जानकारी मिलती रहेगी.
जिसका लाभ स्थानीय किसानों को मिलेगा. इस अवसर पर दिनेश प्रसाद ठाकुर, शंभु नाथ मिश्र, राम किशोर राय, अमरेंद्र चौधरी, भगवान ठाकुर, संदीप ठाकुर, बम चौधरी, लालेश्वर ठाकुर, जगदीश चौधरी, सत्यनारायण राय, वनखंड झा, राधेश्याम चौधरी, सत्यनारायण चौधरी, गणेश दास, बद्री नारायण चौधरी, रामेश्वर खां, तपेश्वर मिश्र, राजकुमार मिस्त्री, अभिनाश ठाकुर, त्रिभुवन ठाकुर, वंदेलाल मंडल, रामदेव मंडल, रामफल मंडल, चानो शर्मा, त्रिभुवन नारायण साह, राजेंद्र साह समेत अन्य किसान एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
मुखिया ने पंचायत कृषि कार्यालय का किया उद्घाटन
जदिया. जदिया बाजार स्थित सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र यादव के मकान में पंचायत कृषि कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को मुखिया प्रतिनिधि श्याम यादव ने फीता काट कर किया.
मौके पर उपस्थित कृषि सलाहकार बिमल कुमार ने बताया कि अब किसानों को कृषि संबंधित कार्यों के लिए प्रखंड का चक्कर नहीं लगाना होगा. कृषि संबंधित सभी कार्यों का निष्पादन इसी कार्यालय के माध्यम से किया जायेगा. इस मौके पर सरपंच देवेंद्र यादव, मंगल सिंह, इंद्रदेव यादव, मो गुड्डू, बद्री राम सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement