राघोपुर : जेइइ आइआइटी एडवांस परीक्षा में लालमनपट्टी के किसान पुत्र ने सफलता अजिर्त कर जिले का नाम रोशन किया है. बसंतपुर प्रखंड के सातनपट्टी पंचायत के लालमनपट्टी वार्ड संख्या 13 निवासी किसान जयप्रकाश यादव व अमेरिका देवी का पुत्र अजय कुमार यादव ने उक्त परीक्षा में 5308 वां रैंक प्राप्त किया है. पुत्र की सफलता से माता-पिता काफी खुश है.
उन्होंने बताया कि अजय ने वर्ष 2011 में करजाइन बाजार स्थित उच्च विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा व 2013 में मधेपुरा कॉलेज से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की. करजाइन बाजार के ही द नार्थ स्टार कोचिंग सेंटर के शिक्षकों द्वारा उन्हें मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. उनके इस सफलता पर कोचिंग के संचालक नंद कुमार यादव, रंजीत कुमार, अशोक कुमार, विजय प्रकाश भास्कर, हरि प्रसाद मेहता, मुनमुन सिंह, संजीव कुमार आदि ने बधाई दी है.