Advertisement
सुपौल : अतिक्रमण हटाने के लिए 55 हजार घूस लेते सीओ धराया
निर्मली (सुपौल) : निगरानी विभाग ने गुरुवार की अहले सुबह मरौना अंचलाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी निर्मली मो शाह आलम को 55 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी देते हुए निगरानी विभाग के डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया कि निर्मली वार्ड नंबर 08 में जमीन अतिक्रमण को खाली कराने को लेकर […]
निर्मली (सुपौल) : निगरानी विभाग ने गुरुवार की अहले सुबह मरौना अंचलाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी निर्मली मो शाह आलम को 55 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी देते हुए निगरानी विभाग के डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया कि निर्मली वार्ड नंबर 08 में जमीन अतिक्रमण को खाली कराने को लेकर अंचलाधिकारी मो शाह आलम ने भूस्वामी मो खालिद से 55 हजार रुपये की मांग की. जिसके आलोक में मो खालिद ने निगरानी विभाग पटना से संपर्क किया. आठ सदस्यीय टीम गठित कर गुरुवार को तीन बजे सुबह निगरानी की टीम निर्मली पहुंच गयी.
उनके द्वारा भू-स्वामी मो खालिद को केमिकल युक्त रुपये देने के लिए अंचलाधिकारी के आवास पर भेजा गया. जैसे ही भू स्वामी द्वारा रुपयों की गड्डी दिया गया, निगरानी टीम ने अंचलाधिकारी श्री साह को रंगे हाथ दबोच लिया. डीएसपी श्री पासवान ने बताया कि निर्मली अंचल अंतर्गत कुनौली से एक जमीनी विवाद में एक लाख 50 हजार रुपये लेने की बात सामने आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement