हक व अधिकार को ले स्वच्छताग्रही का चरणबद्ध आंदोलन 13 अगस्त से
Advertisement
भारतीय सभ्यता व संस्कृति हो रही खुले में शौच से कलंकित
हक व अधिकार को ले स्वच्छताग्रही का चरणबद्ध आंदोलन 13 अगस्त से स्वच्छता पर टिकी है सभी धर्मों की बुनियाद: डॉ अमन सुपौल : स्वच्छता चहुंमुखी विकास का आधारस्तंभ है. स्वच्छता सुन्दर जीवन की जननी है. स्वच्छता समाज का सबसे बड़ा दर्शन है. जिसमें आर्थिक,सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यवसायिक व आध्यात्मिक दर्शन छिपा हुआ है. हर धर्मों […]
स्वच्छता पर टिकी है सभी धर्मों की बुनियाद: डॉ अमन
सुपौल : स्वच्छता चहुंमुखी विकास का आधारस्तंभ है. स्वच्छता सुन्दर जीवन की जननी है. स्वच्छता समाज का सबसे बड़ा दर्शन है. जिसमें आर्थिक,सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यवसायिक व आध्यात्मिक दर्शन छिपा हुआ है. हर धर्मों की बुनियाद स्वच्छता पर टिकी हुई है. स्वच्छता की जिम्मेदारी केवल स्वच्छता कर्मी व प्रशासन की नहीं है बल्कि सम्पूर्ण भारतवासी को स्वच्छता का हिस्सा बनना होगा. तभी वर्तमान भारत दुनिया का मार्गदर्शन कर सकता है. उक्त बातें जिला मुख्यालय स्थित बीबीसी कॉलेज में आयोजित जिला स्वच्छता सेनानी संघ के महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक-सह-संघ के मुख्य संरक्षक डॉ. अमन कुमार ने कही.
समाज को कलंकित कर रहा खुले में शौच : डॉ कुमार ने कहा कि अभिभावक स्वतंत्रता दिवस 2018 के मौके पर उपहार स्वरूप परिवार के लिए शौचालय भेंट करे. शौचालय संकट से उबरने का एकमात्र साधन है. धरती पर गंदगी युक्त स्थान नरक और सफाई युक्त स्थान स्वर्ग है. स्वच्छता है जहां, जिंदगी है वहां. व्यक्ति के आत्म सम्मान के लिए शौचालय अति आवश्यक है. खुले में शौच के कारण भारतीय समाज, सभ्यता एवं संस्कृति कलंकित हो रहा है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष केशव कुमार ने कहा कि स्वच्छताग्रहियों के साथ प्रशासन और सरकार काफी नाइंसाफी कर रही है.
कई महीना कार्य संपादित करने के बावजूद भी निर्धारित राशि नहीं मिल रही है. सेवा से हटाने की धमकी दिया जा रहा है. हक और अधिकार के लिए 13 अगस्त से चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. बैठक में कृष्णदेव ठाकुर, विनोद कुमार, प्रदीप, ओम प्रकाश भारती, इंद्रजीत कुमार, आशुतोष कुमार सिंह, ओम प्रकाश यादव, चंदन, विकास सिंह, मो. तनवीर आलम, अलोक कुमार, कृष्ण मोहन पासवान, अमरेन्द्र कुमार, राधेश्याम, नंदकिशोर राम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement