सुपौल : ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का हाल बेहाल है. जिले के किसनपुर प्रखंड अंतर्गत नौआबाखर पंचायत में करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सड़क निर्माण के महज दो वर्ष में ही एप्रोच विहीन सड़क रहने के कारण सड़क के दोनों ओर बने रेनकट के से किसी बड़ी अनहोनी का गवाह बनने से इन्कार नहीं किया जा सकता है.
Advertisement
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का हाल बेहाल
सुपौल : ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का हाल बेहाल है. जिले के किसनपुर प्रखंड अंतर्गत नौआबाखर पंचायत में करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सड़क निर्माण के महज दो वर्ष में ही एप्रोच विहीन सड़क रहने के कारण सड़क के दोनों ओर बने रेनकट के […]
स्थानीय लोगों के अनुसार वर्ष 2015-16 में करोड़ों की लागत से उक्त सड़क का निर्माण अभुआर पूर्वी टोला से नौआबाखर तक साढ़े 06 किलोमीटर तक किया गया है. सड़क निर्माण के समय ही ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता का सवाल खड़ा करते हुए संवेदक एवं संबंधित विभाग के अभियंता से करने की बात कहा गया है. परंतु न तो संवेदक और न तो अभियंता ने ही ध्यान दिया था. नतीजतन सड़क के दोनों ओर एप्रोच नहीं होने से महज दो वर्ष के दौरान ही कई स्थानों पर रेनकट से बड़ी-बड़ी खाई बन गयी है. जो बड़ी अनहोनी घटना का गवाह बन सकता है.
हाल के दिनों में स्थानीय विधायक यदुवंश कुमार यादव द्वारा उक्त गांव में निर्मित सुरक्षा बांध के धंसने का जायजा लेने पहुंचे थे. इसी क्रम में श्री यादव ने सड़क के किनारे कई स्थानों में बनी बड़ी खाई से रूबरू होते हुए संबंधित विभाग के अभियंता का ध्यान दिलाते हुए उक्त खाइयों को पाटने को कहा था. लेकिन अभियंताओं द्वारा विधायक को बताया गया कि पांच वर्षों तक उक्त सड़क की मरम्मती कार्य संबंधित संवेदक को करना है. बहरहाल अभियंताओं ने संबंधित संवेदक से बात कर मरम्मती कार्य को कराने का भरोसा दिया. विधायक श्री यादव ने सड़क किनारे बनी खाइयों की शीघ्र मरम्मत करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement