सुपौल : छात्र राजद के जिला महासचिव संतोष यादव की हत्या के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्र राजद जिलाध्यक्ष विवेक यादव के नेतृत्व में मंगलवार की संध्या दर्जनों छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने शहर में कैंडिल मार्च निकाल विरोध प्रदर्शन किया. लोहियानगर से निकाली गई यह मार्च शहर के हटखोला रोड होते हुए स्टेशन चौक, स्टेशन रोड, महावीर चौक, गांधी मैदान रोड, आंबेडकर चौक होते हुए पुनः लोहियानगर चौक पहुंची. जहां प्रार्थना सभा का आयोजन किया.
सभा में मृतक संतोष को श्रद्धांजलि दी गई. वहीं कैंडिल मार्च को समाप्त कराया गया. मार्च में शामिल कार्यकर्ता अपराधियों की गिरफ्तारी सहित सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. कैंडिल मार्च में शामिल जिलाध्यक्ष ने कहा कि संतोष यादव छात्र राजद के उर्जावान कार्यकर्ता थे. संगठन के प्रति उनका लगाव काफी था. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ वह छात्रों की समस्या को लेकर गंभीर रहते थे. बताया कि वह पंजाब के शहीद भगत सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र था.
उनकी हत्या से संगठन के कार्यकर्ता काफी मर्माहत हैं. जब तक उसके हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता छात्र राजद चरणबद्ध आंदोलन करती रहेगी. बताया कि कुछ ही दिन पूर्व वह छुट्टी बिताने घर आया था. सोमवार को उसे बहला फसुलाकर एक बोलेरो में ले जाया गया. सोमवार की संध्या मुधबनी जिले के भुतही बलान नामक स्थान पर गोली मार कर उसे फेंक दिया गया. कैंडिल मार्च में प्रभात झा, मो असलम, सुशील यादव, मो इसराफिल, उज्जव आर्या, मो सैफ रहमान, संतोष सुशांत, मो फिदा, प्रभाष यादव, मो साहिल रानू, शुभम टाइगर, बाबुल यादव, मो गुलरेज आलम, मनीष चौधरी, गोलू यादव, मो सनोवर आलम, अनिल यादव, बबुआ मंडल, दिलीप दास, मो शहंशाह, प्रिंस यादव, मो गुडनू, वरूण यादव, राजेश पांडे, मो तौसीफ राजा, संतोष यादव, मुकेश साह, बिकू चौधरी, मो नजीब छोटू, प्रियांशु सिंह, चंदन यादव सहित दर्जनों छात्र राजद कार्यकर्ता शामिल थे.