सरायगढ़ : प्रखंड क्षेत्र के मुरली पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 73 की सेविका के विरुद्ध किसनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. सेविका शशि देवी के फर्जी प्रमाण पत्र पाये जाने के विरुद्ध जिला पदाधिकारी के आदेश पर बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ वीरेंद्र कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. थाना को दिये आवेदन में बताया गया है कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 73 के सेविका शशि देवी ने अपने मूल प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ करते हुए 377 प्राप्तांक को 542 में परिवर्तित कर प्रस्तुत किया था.
साथ ही आवेदन पत्र में गलत जानकारी देकर चयन समिति को गुमराह कर सेविका पद पर चयन करवाया गया. इसके उपरांत जब उक्त सेविका का प्रमाण पत्र जांच व मिलान कराया गया. जहां जांच टीम के सदस्यों ने उक्त प्रमाण पत्र फर्जी व जाली पाया. इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि सेविका शशि देवी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 156/18 दर्ज किया गया है. साथ ही थाना पुलिस द्वारा मामले की अनुसंधान प्रारंभ कर दी गयी है.