सुपौल : सदर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है. हालांकि घटना के उपरांत पीड़िता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है. इस मामले को लेकर पीड़िता की मां ने महिला थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
सदर प्रखंड के एकमा निवासी पीड़िता की मां महिला थाना को दिये आवेदन में बताया है कि 4 जून को उनकी 12 वर्षीया जलावन चुनने गांव स्थित पोखर के समीप गयी थी, जहां पूर्व से घात लगाये गांव के ही तीन युवक सरोज महतो, पप्पू महतो और मिथुन महतो ने नाबालिग को मुंह बंद कर खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया.
बताया है कि उक्त तीनों दुष्कर्मियों को जब पीड़िता ने पहचान ली तो उनलोगों ने लड़की का गर्दन दबा कर मारने का प्रयास किया. पीड़िता के परिजनों द्वारा थाना को दिये गये आवेदन के आलोक में महिला थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन प्रारंभ कर दिया है. इधर महिला थानाध्यक्ष प्रेमलता भुपाश्री ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़िता के होश में आने के बाद फर्द बयान लेकर मेडिकल कराया जायेगा.