सुपौल : जिले के पिपरा प्रखंड अंतर्गत तुलापट्टी पंचायत के ग्रामीणों ने गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष स्थानीय मुखिया के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया. बाइक जुलूस के माध्यम से बड़ी संख्या में समाहरणालय द्वार पहुंचे ग्रामीणों ने प्रदर्शन के दौरान पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव रोजगार सेवक, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी व अभियंता के खिलाफ प्रदर्शन करते उनके विरुद्ध मनमानी एवं विभिन्न योजनाओं में मिलीभगत से भ्रष्टाचार व लूट-खसोट करने का आरोप लगाया. साथ ही जिलाधिकारी से इस संबंध में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की.
Advertisement
तुलापट्टी के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन कहा- योजना राशि की हो रही बंदरबांट
सुपौल : जिले के पिपरा प्रखंड अंतर्गत तुलापट्टी पंचायत के ग्रामीणों ने गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष स्थानीय मुखिया के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया. बाइक जुलूस के माध्यम से बड़ी संख्या में समाहरणालय द्वार पहुंचे ग्रामीणों ने प्रदर्शन के दौरान पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव रोजगार सेवक, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी व अभियंता के खिलाफ […]
नाम बदल कर योजना राशि का किया गबन: मौके पर ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें उन्होंने कहा है कि वार्ड नंबर 11 में वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंध समिति के बिना वार्ड सभा फर्जी तरीके से करके वार्ड सचिव का चयन किया गया. पुन: वार्ड सभा आयोजित कर सचिव का चयन कराया जाना चाहिये. साथ ही उक्त वार्ड में चल रही योजनाओं पर रोक लगाया जाय. ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में मुखिया एवं पंचायत सचिव की मनमानी के चलते वार्ड नंबर 07 महादलित टोला में राशि का स्थानांतरण खाते में नहीं किया गया.
ग्रामीणों ने वार्ड नंबर 08 में सात निश्चय योजना के तहत पंचायत के द्वारा कार्य का चयन अविलंब कराने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा योजना संख्या 25 में राशि का भुगतान हो चुका है लेकिन भुगतान के अनुरूप कार्य नहीं किया गया, जिसकी जांच होनी चाहिये. इस अवसर पर महेंद्र साहू के अलावा विष्णुदेव मंडल, भीम सिंह, संतोष कुमार, अरूण, सुभाष, रामबहादुर, गुजीयन, विश्वनाथ, छोटेलाल पासवान, गुणेश्वर मंडल, राजेंद्र मंडल, राहुल कुमार, मुकेश कुमार समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement