पूर्णिया : नो इंट्री को लेकर स्थानीय किसान और आमजनों की लिखित शिकायत पर समाजसेवी सह पटना उच्च न्यायलय के जाने माने अधिवक्ता गुड्डू बाबा पटना से गुलाबबाग पहुचे. ज्ञात हो कि पूणिया पुलिस ने गुलाबबाग मंडी से लेकर सनौली चौक के बीच नो इंन्ट्री लगा रखा है. इसको लेकर स्थानीय किसान, व्यापारियों और आमजनों ने पूणिया डीएम को आवेदन दिया था.
डीएम ने अश्ववासन भी दिया था, परंतु उचित करवाई नहीं होता देख गुलाबबाग के आमजनों ने पीआईएल के स्पेस्लिस्ट गुड्डू बाबा को लिखित शिकायत किया. इसी संदर्भ में गुड्डू बाबा गुलाबबाग पहुंचे. उन्होंने गुलाबबाग मंडी से लेकर सौनोली चौक का सर्वेक्षण किया. गुड्डू बाबा ने बताया कि जब रोड 2 लेन थी तो नो इंन्ट्री नहीं था. अब रोड सिक्स लेन हो गया तो नो इंन्ट्री लगा दिया गया. ऐसा होना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि इसको लेकर वे राज्य सरकार को पत्र लिखेंगे और जरूरत पड़ी तो कानूनी करवाई भी की जायेगी.