36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

143 पद हैं रिक्त, पहले दिन 50 अभ्यर्थियों ने दिया आवेदन

सुपौल : उच्च शिक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित किये जाने को लेकर सरकार द्वारा नयी नीति तैयार की गयी है. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के साथ ही पाठ्यक्रम के अनुरुप नामांकित छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जा सके, इसे लेकर माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के पठन -पाठन […]

सुपौल : उच्च शिक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित किये जाने को लेकर सरकार द्वारा नयी नीति तैयार की गयी है. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के साथ ही पाठ्यक्रम के अनुरुप नामांकित छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जा सके, इसे लेकर माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के पठन -पाठन की जिम्मेवारी अतिथि शिक्षकों के ऊपर सौंपे जाने का निर्णय लिया गया है.

सरकार व विभाग द्वारा अतिथि शिक्षकों की बहाली की घोषणा होते ही संबंधित अहर्ता प्राप्त बेरोजगारी की दंश झेल रहे बेरोजगारों में एक आशा की किरण जगी है कि अब उन्हें अतिथि शिक्षक के रूप में रोजगार उपलब्ध हो पायेगा. हालांकि सरकार व विभागीय घोषणा के उपरांत जिला राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा कार्यालय द्वारा अभ्यर्थियों से आवेदन लेने की प्रक्रिया मंगलवार से प्रारंभ है, जो आगामी चार जून तक कार्यालय के कार्य अवधि तक आवेदन जमा लिया जायेगा.

पहले दिन 50 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिये हैं. जिले भर के विभिन्न विद्यालयों में अलग-अलग विषयों के143 अतिथि शिक्षकों की बहाली किया जाना है. जिसमें अंग्रेजी के कुल 31, गणित के 27, भौतिकी के 34, रसायन शास्त्र के 33, प्राणी विज्ञान के 05 व वनस्पति विज्ञान के 13 पद शामिल हैं. जहां अतिथि शिक्षकों को प्रति कार्यदिवस एक हजार की राशि व अधिकतम 25 हजार रुपये मानदेय के रूप में प्रतिमाह पारिश्रमिक दिये जाने का प्रावधान बनाया गया है.

प्रशिक्षित प्रतिभागियों को मिलेगा वरीयता का लाभ
अतिथि शिक्षकों के चयन प्रक्रिया को लेकर विभाग द्वारा गाइड लाइन जारी किया गया है. यहां तक कि विभाग द्वारा डीईओ कार्यालय को भेजे गये पत्र में आवेदकों के आवेदन की वरीयता सूची तैयार किये जाने के दौरान प्रथम, द्वितीय व तृतीय वरीयता का भी जिक्र किया गया है. पत्र में बताया गया है कि अतिथि शिक्षकों की बहाली को लेकर बनायी जाने वाली मेधा सूची में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित प्रतिभागी, जो एसटीईटी पेपर टू में उत्तीर्ण हो, उन्हें मेधा सूची/पैनल में प्रथम स्थान पर रखा जायेगा.
प्लस टू स्तरीय विद्यालय से सेवा निवृत शिक्षक जिनकी आयु 65 वर्ष तक हो, उन्हें द्वितीय वरीयता तथा स्नातकोत्तर प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को तृतीय वरीयता क्रम में रखा जायेगा. साथ ही एम टेक, बी टेक योग्यताधारी व बीएड प्रशिक्षित उम्मीदवारों को गणित, भौतिकी व रसायन शास्त्र विषय के लिए उपरोक्त तीनों श्रेणी में योग्य अनुपलब्धता की स्थिति में मेधा सूची में शामिल किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें