Advertisement
दुर्घटना मामले में प्राथमिकी दर्ज
सुपौल : गुरुवार की रात सुपौल-पिपरा रोड में बाइक व ट्रक के बीच हुई टक्कर में युवक की मौत मामले में मृतक के मामा बेला लौकहा निवासी सिंहेश्वर मंडल द्वारा सदर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. दर्ज शिकायत पत्र में उन्होंने कहा है कि उनका भांजा नवीन कुमार अपने ग्रामीण मो सरीफ […]
सुपौल : गुरुवार की रात सुपौल-पिपरा रोड में बाइक व ट्रक के बीच हुई टक्कर में युवक की मौत मामले में मृतक के मामा बेला लौकहा निवासी सिंहेश्वर मंडल द्वारा सदर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
दर्ज शिकायत पत्र में उन्होंने कहा है कि उनका भांजा नवीन कुमार अपने ग्रामीण मो सरीफ के साथ मोटरसाइकिल से सुपौल से अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में पिपरा रोड स्थित एफसीआई गोदाम के समीप सामने से आ रही ट्रक नंबर बीआर 11 डी 2775 ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए नवीन के मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया. घटना में नवीन की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि मो सरीफ इलाजरत है. ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. आवेदक ने उक्त ट्रक के चालक के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष वासुदेव राय ने बताया कि पुलिस द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड संख्या 264/18 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement