15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इश्क से इनकार कर पिता के साथ गयी

प्रतापगंज : शादी की नीयत से नेपाल से भागा प्रेमी युगल मंगलवार की शाम पुलिस के हत्थे चढ़ा व हवालात जा पहुंचा. पकड़े जाने से लेकर थाना के हवालात में जाने तक प्रेमी युगल अपनी प्यार की दुहाई देते रहे व साथ जीने-मरने की कसमें भी खाते रहे. लेकिन बुधवार को लव स्टोरी में अचानक […]

प्रतापगंज : शादी की नीयत से नेपाल से भागा प्रेमी युगल मंगलवार की शाम पुलिस के हत्थे चढ़ा व हवालात जा पहुंचा. पकड़े जाने से लेकर थाना के हवालात में जाने तक प्रेमी युगल अपनी प्यार की दुहाई देते रहे व साथ जीने-मरने की कसमें भी खाते रहे. लेकिन बुधवार को लव स्टोरी में अचानक यू टर्न आया व प्रेमिका का पिता के पहुंचते ही हृदय परिवर्तन हो गया और कह डाली की उसे जबरन भगा कर लाया गया है.

अंतत: लड़की अपने पिता के साथ वापस अपने घर चली गयी जबकि हताश प्रेमी देर शाम तक हवालात में बंद अपने परिजनों के आने का इंतजार कर रहा था. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को तेकुना पंचायत में प्रतापगंज-छातापुर पथ में स्थित एक आम के बगीचे में एक प्रेमी युगल संदेहास्पद स्थिति में देखा गया.

पुलिस को सूचना मिलने के बाद प्रेमी युगल को थाना लाया गया. पूछताछ के बाद बताया गया कि वे दोनों नेपाल के सप्तरी जिला के पकड़ी थाना क्षेत्र के राजबिराज टोला सोनरा के निवासी हैं. दोनों के बीच दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका की शादी तय हो गयी थी. इसलिए प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए प्रेमी युगल मोटरसाइकिल से फरार हो गये. लेकिन एन वक्त पर किस्मत दगा दे गयी और मोटरसाइकिल तेकुना में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. पुलिस ने मोबाइल नंबर द्वारा प्रेमी युगल के परिजनों को सूचित किया. बुधवार को राजकुमारी के पिता जब थाना पहुंचे तो प्रेमिका ने प्रेमी राज कुमार मंडल पर जबरन भगाने का आरोप लगाते हुए प्यार से इनकार किया. उसके बाद वह अपने पिता के साथ वापस नेपाल चली गयी. वहीं राजकुमार के परिजनों के भी पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि प्रेम में धोखा खाये हताश प्रेमी राजकुमार ने कहा ‘वह बेवफा है, भगवान हर मजनू को ऐसी लैला से बचाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें