36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी मामले में तीन आरोपियों नहीं धराये

मंगलवार की शाम हुई छेड़खानी की घटना में पुलिस के दावे के बावजूद अब तक सभी दोषियों की नहीं हुई गिरफ्तारी सुपौल : जिला मुख्यालय में सरेशाम छात्रा के साथ हुई छेड़खानी मामले में पुलिस को अब तक पूरी तरह कामयाबी नहीं मिल पायी है. बुधवार को इस मामले में धरे गये एक आरोपी के […]

मंगलवार की शाम हुई छेड़खानी की घटना में पुलिस के दावे के बावजूद अब तक सभी दोषियों की नहीं हुई गिरफ्तारी

सुपौल : जिला मुख्यालय में सरेशाम छात्रा के साथ हुई छेड़खानी मामले में पुलिस को अब तक पूरी तरह कामयाबी नहीं मिल पायी है. बुधवार को इस मामले में धरे गये एक आरोपी के अलावा अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है. जिससे पुलिस की सक्रियता पर प्रश्न चिह्न खड़े हो रहे हैं. मालूम हो कि गत मंगलवार की शाम दक्षिणी रेलवे ढ़ाला के समीप कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा सरेशाम एक छात्रा के साथ छेड़खानी की गयी थी.
लूटपाट भी किया गया था. विरोध प्रकट करने पर गुंडों ने छात्रा के भाई एवं पिता की पिटाई भी की थी. पीड़ित परिवार द्वारा इस संबंध में थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. घटना से आक्रोशित लोगों ने बुधवार की सुबह शहर के विभिन्न सड़कों व चौक-चौराहों पर जम कर विरोध प्रदर्शन किया. व्यवसायियों ने अपनी दुकानें भी बंद कर दी. आक्रोशित लोगों को शांत करने पहुंचे अधिकारियों द्वारा वादा किया गया कि घटना में शामिल दोषियों की 24 घंटे में गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद भी पुलिस का वादा पूरा नहीं हो पाया है. सनद रहे कि बुधवार की सुबह जब सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उग्र प्रदर्शन कर रहे थे. तो पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को तुरंत धर दबोचा. लेकिन प्रदर्शन शांत होने के बाद से बांकी बचे तीन आरोपी अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. नतीजा है कि लोगों में पुलिसिया कार्य प्रणाली को लेकर असंतोष व्याप्त है.
कहती हैं अधिकारी
रेलवे ढ़ाला के समीप हुई छेड़खानी की घटना में शामिल अन्य तीन लोगों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस पूरी तरह सक्रिय है. शीघ्र ही दोषियों को सलाखों के भीतर बंद किया जायेगा.
प्रेमलता भूपाश्री, महिला थानाध्यक्ष, सुपौल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें