निर्मली : मरौना प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केन्द्र भवन परिसर में शुक्रवार को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों की एक बैठक हुई. राम बालक यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नियोजित शिक्षकों के समान काम समान वेतन दिये जाने पर विचार विमर्श किया गया, बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समान काम समान वेतन का अधिकार पाने के लिए सभी शिक्षकों को एकजुट होना होगा.
मौके पर उपस्थित सभी शिक्षकों ने तन मन और धन से सहयोग करने का संकल्प लिए, शिक्षक संघ के जिला सचिव पुष्प राज ने उपस्थित शिक्षक से कहा कि आप लोगो की मदद मिलता रहा तो कोई कार्य असंभव नहीं है, उन्होंने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि जब तक सरकार समान काम समान वेतन लागू नहीं करती है तब तक हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे. कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. मौके पर जिलाध्यक्ष विवेकानंद दास, पंकज प्रभात, अमरेंद्र कुमार, जुड़ी साफ, राज कुमार मंडल, मो सदुलाह,मो वकील राही, अमर कुमार, विकाश कुमार,प्रमोद कुमार राम बाबू, अनिल कुमार, जय प्रकाश और इंदु भारती समेत अन्य उपस्थित थे.