22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने छानबीन की शुरू, व्यवसायी परेशान

रात्रि गश्ती व पुलिस की चौकसी बढ़ाने की लोगों ने की है मांग सुपौल : बेखौफ चोरों ने शहर की हृदय स्थली स्टेशन चौक पर एक ही दुकान में पांच दिनों के अंदर दो बार चोरी कर पुलिस प्रशासन के लिये चुनौती खड़ी कर दी है. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. इधर चोरी […]

रात्रि गश्ती व पुलिस की चौकसी बढ़ाने की लोगों ने की है मांग

सुपौल : बेखौफ चोरों ने शहर की हृदय स्थली स्टेशन चौक पर एक ही दुकान में पांच दिनों के अंदर दो बार चोरी कर पुलिस प्रशासन के लिये चुनौती खड़ी कर दी है. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. इधर चोरी की बढ़ती वारदात शहरवासियों के लिये भी बड़ी समस्या बनती जा रही है.

जानकारी अनुसार मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने स्टेशन चौक स्थित महादेव मंदिर के सटे बगल में कन्हैया स्वीट हाउस से हजारों का सामान चुरा लिया. दुकानदार कन्हैया साह ने बताया कि मंगलवार की रात वे दुकान बंद करके घर चले गये थे. बुधवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था. वहीं दुकान में मौजूद बर्तन, नकद राशि व अन्य बहुमूल्य सामान गायब था. पीड़ित दुकानदार कन्हैया ने बताया कि विगत पांच दिन पूर्व ही उनके दुकान में चोरी की घटना हुई थी.

सारा सामान चुरा लिये जाने के कारण उन्हें फिर से बाजार से बर्तन आदि सामग्री खरीदना पड़ा. दोबारा हुई चोरी ने व्यवसायी की कमर तोड़ दी है. जिसके कारण उसके समक्ष बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है. बताया कि चोरी की घटना की जानकारी सदर थाना को दी गयी है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी. इस सब के बीच बाजार में चोरी की घटना में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि की वजह से व्यवसायियों में दहशत का माहौल व्याप्त है. वहीं पुलिस विभाग की चौकसी एवं रात्रि गश्ती पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

स्टेशन परिसर बना है असामाजिक तत्वों का ठिकाना

गौरतलब है कि स्टेशन चौक के सटे बगल में रेलवे स्टेशन का परिसर है. काफी दिनों से स्टेशन से ट्रेनों का आवागमन ठप है. जाहिर तौर पर यह इलाका तकरीबन वीरान पड़ा है. जिसका फायदा असामाजिक तत्वों द्वारा जम कर उठाया जा रहा है. स्टेशन परिसर में कई स्थानों पर खुले आम जुए का धंधा चल रहा है. टोलियों में बंट कर जुआ खेलते जुआरियों का नजारा आम लोग के लिये सामान्य बात बन चुकी है. लोगों की मानें तो परिसर क्षेत्र में देर शाम व रात में अपराधियों का भी आवागमन बना रहता है. रौशनी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण ऐसे तत्व स्टेशन परिसर को अपना महफूज ठिकाना मानते हैं. सूत्रों ने बताया कि स्टेशन परिसर में अवैध शराब का धंधा भी चलता है. वहीं गंजेड़ियों का भी अक्सर जमावड़ा लगा रहता है. इन सब के बीच प्रशासन की हलचल काफी नगण्य दिखती है. हाल के दिनों में शहर में पुलिस की रात्रि गश्ती भी यदा-कदा ही नजर आती है. पूर्व में स्टेशन चौक व अन्य प्रमुख चौक-चौराहों पर लाठीधारी पुलिस बल की रात में तैनाती की जाती थी. ताकि आपराधिक तत्वों पर नजर रखी जा सके. लेकिन इन दिनों यह सिस्टम भी समाप्त हो चुका है. रात में कभी कभार ही पुलिस की गाड़ी नजर आती है. जिसके कारण चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है. स्थानीय शहरवासियों ने नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक से शहर की विधि-व्यवस्था एवं रात्रि गश्ती को चुस्त-दुरुस्त करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें