सुपौल : सदर प्रखंड के वीणा गांव में सोमवार की देर शाम आग लगने से दो परिवारों का चार घर जल कर राख हो गया. अगलगी की घटना में भारी क्षति होने की बात कही जा रही है. अगलगी में चार मवेशियों की भी मौत हो गयी. जबकि तीन मवेशी बुरी तरह झुलस गये. जानकारी अनुसार शाम में मवेशियों के लिये लगाये गये अलाव से निकली चिंगारी से वार्ड नंबर 06 ग्रामीण हरेराम मंडल का एक घर जल कर राख हो गया. वहीं घर में रखा आवश्यक सामान भी आग की भेंट चढ़ गया.
अगलगी में श्री मंडल का एक अतिथि भी जख्मी हो गया. जिन्हें इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं आग लगने से ग्रामीण अर्जुन रजक का तीन फुस का घर स्वाहा हो गया. साथ ही चार मवेशी की मौत हो गयी. जबकि दो गाय एवं एक बछड़ा बुरी तरह झुलस गया. अगलगी की इस घटना में लाखों की क्षति होने की बात कही जा रही है. आग लगने के बाद ग्रामीणों द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया. जिसके बाद दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में मदद की. हालांकि तब तक दोनों परिवारों का सब कुछ खाक हो चुका था. घटना की जानकारी न्याय मित्र के माध्यम से प्रखंड कार्यालय को दी गयी है.