निर्मली : निर्मली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लूटकांड के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपित को मधुबनी जिले के अंधरामठ थाना क्षेत्र के बगेवा से गिरफ्तार किया है. उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त लक्ष्मी साह ग्राहक सेवा केन्द्र के कर्मी से 40 हजार रुपये लूटने के मामले में फरार चल रहा था.
मालूम हो कि थाना क्षेत्र के सिकरहट्टा-मझारी निम्न बांध सह सड़क पर बेला चौक के समीप ग्राहक सेवा केन्द्र दिघिया के बीसी दीपक कुमार को अपराधियों ने हथियार के बल पर घायल कर दिन-दहाड़े 40 हजार रुपये व दो मोबाइल सेट लूट लिया था. इस दौरान अपराधियों ने दीपक को पिस्टल से सर पर वार कर जख्मी भी कर दिया था. थानाध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त लक्ष्मी साह को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.