कहरा : गुरुवार को बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही ब्रह्म स्थान के समीप पूर्व विधायक प्रत्याशी सह समाजसेवी पटुवाहा निवासी संजना तांती के पिछले महीने से ही गायब हो जाने एवं उनकी खोज के लिए पुलिस आश्वासन के बावजूद अभी तक बरामदगी नहीं किये जा सकने को लेकर बरियाही के उनके समर्थकों ने ब्रह्म स्थान के समीप सहरसा-बनगांव मुख्य मार्ग को जाम का घंटों यातायात बाधित कर दिया. उनके समर्थक पिंटू शर्मा, खगेश शर्मा, शुभंकर शर्मा, सरवन तांती, शांति तांती, रविंद्र कुमार, विष्णु देव आदि ने बताया कि किसी साजिश के तहत उनके विरोधियों द्वारा संजना तांती को गायब कर दिया गया है.
जिससे विभिन्न तरह की आशंका जतायी जा सकती है. गायब होने की पुलिस को जानकारी देने के बावजूद अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है. जिससे कुछ अशुभ होने की आशंका बढ़ गयी है. इससे उनके परिजनों एवं समर्थकों में घोर आशंका व्याप्त है. जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर आर के सिंह सहित बनगांव थाना अध्यक्ष सरवर आलम, एसआई एनके सिंह आदि पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच लोगों को आधुनिक अनुसंधान के द्वारा संजना तांती की सकुशल बरामदगी के लिए खोज किए जाने की बात कहने के बाद लोगों ने सड़क जाम हटा यातायात बहाल कराया.