छातापुर : प्रखंड क्षेत्र के डीलर जनवरी माह के केरोसिन के आवंटन में विलंब से परेशान हैं. क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं ने बताया कि माह के 10 तारीख तक केरोसिन का आवंटन प्राप्त हो जाता था. पर जनवरी माह की 24 तारीख गुजरने के बावजूद आवंटन अप्राप्त है. इससे डीलरों सहित उपभोक्ताओं को भी केराेसिन लेप्स हो जाने की चिंता सता रही है.
डीलर संघ के अध्यक्ष गणेश झा, सचिव ललितेश्वर पांडेय, मो कलाम, अब्दुल अजीज, मुरली प्रसाद भगत आदि ने बताया कि संबंधित माह का आवंटन महीने की 10 तारीख तक विभाग से डीपो पर प्राप्त हो जाता है. इसके बाद 25 तक सभी डीलरों द्वारा उठाव करने के बाद उपभोक्ताओं के बीच वितरण शुरू कर दिया जाता था. बताया कि इस संदर्भ में एसडीएम त्रिवेणीगंज से बात की गयी तो बताया गया कि वे डीएसओ को मामले की जानकारी देकर आवंटन उपलब्ध कराने की दिशा में कार्यवाही कर रहे हैं. बताया कि विभाग ने अब एपीएल व बीपीएल का केरोसिन बंद कर दिया है. सिर्फ पीएचएच कार्डधारकों को ही केरोसिन उपलब्ध कराया जायेगा.