विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर सड़क जाम
जदिया (सुपौल) : विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर शनिवार को थाना क्षेत्र के परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के ग्रामीणों ने एसएच-76 को जाम कर प्रदर्शन किया. करीब दो घंटे तक एसएच जाम रहने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
इससे लोगों को पैदल आवागमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि पंचायत में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत केवल पांडेयपट्टी में ही कार्य कराया गया है, जबकि पंचायत में एक बड़ी आबादी महादलितों की है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के अंदर 10 ऐसे टोले हैं जहां अधिकतर लोग गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन बसर करते हैं. उन टोलों में अब तक विद्युतीकरण का कार्य नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त मामले को लेकर विगत 16 जनवरी को जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में एक आवेदन दिया गया था, लेकिन तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है.
बताया कि विद्युत विभाग के स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा उनकी बातों को अनसुना किया जा रहा है. जाम की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्र ने लोगों को समझा कर जाम समाप्त करवाया. जाम स्थल पर पंचायत के मुखिया मुकेश रजक, सरपंच मनोज पासवान, समीना खातून, बीवी जूमनी खातून, अनिता देवी, रूनिया देवी, ज्योति मंडल, संजय कुमार, सदरे आलम सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.