छातापुर : थाना पुलिस ने एसएच 91 पर सिद्धीकि चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक सौ बोतल देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया. जबकि बाइक चला रहा एक कारोबारी मौके से भागने में सफल हो गया. गिरफ्त में आये कारोबारी के साथ एक हीरो ग्लेमर बाइक भी जब्त की गयी है.
मामले में पुलिस द्वारा सौ बोतल शराब व बाइक को जब्त करते हुए दो व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हिरासत में लिये गये कारोबारी की राघोपुर थानाक्षेत्र के हनुमान नगर वार्ड नंबर सात निवासी मो कासीम के रूप में पहचान की गयी है. उसे थाना पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि गिरफ्त में आये कारोबारी से गहन पूछताछ की गयी है और क्रय विक्रय करने वाले व्यक्तियों के संदर्भ में भी जानकारी ली गयी है. ताकि शराब के धंधे में संलिप्त लोगों लोगों को चिन्हित कर उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सके.
उन्होंने बताया कि सोमवार को सिद्धीकि चौक के समीप वाहन चेकिंग किया जा रहा था. इसी क्रम में बाइक पर बैग में शराब लेकर दो व्यक्ति भीमपुर दक्षिण की ओर से आ रहा था. सामने पुलिस को देख कर बाइक चला रहा हनुमाननगर का मो फिरोज मौके से भाग निकला. जबकि शराब व बाइक के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया कि थानाक्षेत्र में शराब के धंधे में जिस भी व्यक्तियों संलिप्तता पायी गयी, वैसे लोग सलाखों के पीछे जायेंगे.