किसनपुर : बीडीओ कार्यालय में सोमवार को एसडीओ नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी की अध्यक्षता में प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक हुई. अनुपस्थित कर्मियों पर एसडीओ ने नाराजगी व्यक्त की. बैठक में कहा कि बाल विवाह एवं दहेज प्रथा समाप्त करने के लिए आगामी 21 जनवरी को मानव शृंखला बनाया जायेगा. इसकी सफलता को लेकर छह बैठक,
छह प्रकार के संगठन के द्वारा होगी. जिसमें आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, शिक्षक, जीविका, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के साथ बैठक कर सहयोग ली जायेगी. कहा कि समाज में इन कुरीतियों से परेशान है. यह सबों के लिये जनहित अच्छा कदम है. कहा कि हेलमेट लगाकर चलने पर एक जन जागरण की आवश्यकता है. इस मौके पर मनरेगा पीओ, बीइओ रामचंद्र प्रसाद यादव, बीएओ राम कुमार मिश्र, सीओ अजीत कुमार लाल, पर्यवेक्षिका नूतन, नीलम, अल्पना कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.