Advertisement
जाप कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम
जिलेभर में जाप कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश समान शिक्षा-चिकित्सा लागू करने की मांग सुपौल : जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर रविवार को पूरे बिहार में चक्का जाम के निर्णय के आलोक में स्थानीय लोहियानगर चौक पर जाप कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन […]
जिलेभर में जाप कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश
समान शिक्षा-चिकित्सा लागू करने की मांग
सुपौल : जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर रविवार को पूरे बिहार में चक्का जाम के निर्णय के आलोक में स्थानीय लोहियानगर चौक पर जाप कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. जाप के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर सड़क जाम किया गया.
जिसमें समान शिक्षा समान चिकित्सा लागू करने, बालू गिट्टी का फ्री सेल शुरू करने, संविदा कर्मियों को समान काम समान वेतन लागू करने, कमजोर, गरीब एवं दलित पर बढ़ते जुल्म और पुलिसिया आतंक पर रोक लगाने, हर तरह के घोटालों की सख्त जांच करने आदि मुख्य मांगें शामिल हैं. पार्टी के प्रदेश सचिव गगन ठाकुर ने बताया कि बिहार सरकार की अराजकता, तुगलकी फरमान और राज्य में बढ़ते अपराध के खिलाफ जाप ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जाम को सफल बनाने में प्रदेश सचिव गगन ठाकुर, नगर अध्यक्ष दिलखुश ठाकुर, युवा परिषद अध्यक्ष शादाब रजी, प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, छात्र अध्यक्ष विनीत कुमार मिश्रा आदि ने अहम भूमिका निभायी.
स्थानीय लोहिया नगर चौक पर सड़क जाम रहने से घंटो आवागमन प्रभावित रहा. जाम के कारण आवाम को काफी दुश्वारियां उठानी पड़ी. इस मौके पर अभिमन्यु यादव, लालकृष्ण आडवानी, सुरेंद्र कुमार जायसवाल, विनोद कामत, महबूब कुमार, रितेश कुमार, उदय कुमार, सदानंद कुमार, मुमताज खान, सुरेंद्र यादव, आशीष कुमार, कुणाल ठाकुर, अनिल शर्मा, गगन कुमार, विकास कुमार, बसंत कुमार, नरेश ठाकुर, मो अनवारूल हक, अशोक चंद्रवंशी, बाल्मिकी चंद्रवंशी, बेचन शर्मा, विनोद शर्मा, बोकू शर्मा, राजा पासवान, फिरोज आलम, राजकुमार शर्मा, उमेश पासवान, बुधन सहनी, ललन कुमार, आशीष आनंद, इसराफिल, पप्पू यादव, रितेश कुमार यादव, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद थे. सड़क जाम के दौरान जाप के कार्यकर्ता पप्पू यादव जिंदाबाद, हमारी मांगें पूरी हो-चाहे जो मजबूरी हो. बिहार का नेता कैसा हो-पप्पू यादव जैसा हो आदि नारे लगा रहे थे. बाद में स्थानीय पुलिस द्वारा जाप नेताओं व कार्यकर्ताओं को काफी समझाने-बुझाने के बाद सड़क यातायात चालू हुआ.
पिपरा प्रतिनिधि के अनुसार सामान्य शिक्षा व चिकित्सा व्यवस्था संविदा कर्मियों को नियमित करने, गिट्टी-बालू, मिट्टी को फ्री करने एवं गरीब कमजोर दलित पर अत्याचार रोकने आदि मांगों को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने रविवार को पिपरा बाजार स्थित महावीर चौक के समीप एनएच 106 व एनएच 327 ई क्रासिंग के समीप घंटों जाम रखा.
इस मौके पर जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव बिट्टू कुमार यादव, युवा जाप के प्रखंड अध्यक्ष डॉ पप्पू यादव, हरेराम यादव, कुंदन कुमार यादव, मो इसराफिल, मो जहागीर, राजेश कुमार रंजन, मिथिलेश शर्मा, उदय कुमार मंडल, राजेश कुमार मंडल, अभिनंदन कुमार, गोपाल पासवान, आशीष, आनंद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement